Page Loader
क्‍या क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह इस अभिनेत्री को कर रहे हैं डेट?

क्‍या क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह इस अभिनेत्री को कर रहे हैं डेट?

Jun 14, 2019
04:21 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट और ग्लैमर के बीच का कनेक्शन बहुत पुराना है। ऐसा बहुत बार देखा गया है कि क्रिकेटर्स और अभिनेत्रियों में बहुत सी प्रेम कहानियां बनी और उसमें से कई को सफलता भी मिली। अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, साउथ की अभिनेत्री अनुपमा परमेसरन को डेट कर रहे हैं। इन खबरों पर अनुुमा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

लिंकअप

सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं जसप्रीत-अनुपमा

लिंकअप की खबरों ने जोर तब पकड़ा जब जसप्रीत और अनुपमा ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करना शुरू कर दिया। अनुपमा और जसप्रीत दोनों ही एक-दूसरे को ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं और एक दूसरे के पोस्ट को लगातार लाइक करते रहते हैं। जसप्रीत किसी और अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करते हैं। इसलिए फैन्स को भी डेटिंग की ये बातें सच लग रही हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

खूबसूरत अंदाज में अनुपमा

बयान

अनुपमा ने डेटिंग की खबरों को नकारा

अब इन खबरों पर अनुपमा ने खुद अपनी प्रतिक्रिया दी है। लिंकअप की खबरों पर बात करते हुए हंसते हुए उन्होंने कहा, "इस तरह की खबरें बहुत कॉमन हैं। हम बस अच्छे दोस्त हैं।"

पहचान

कौन हैं अनुपमा परमेसरन?

अनुपमा साउथ की जानी मानी अभिनेत्री हैं। वह साउथ की सभी भाषाओं में काम कर चुकी हैं। अनुपमा ने मलयालम फिल्म प्रेमम से 2015 में अपना करियर शुरू किया था। इसमें मैरी जॉर्ज की भूमिका निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। साल 2016 में तेलुगू फिल्म में उन्होंने काम किया था। फिलहाल इन दिनों अनुपमा एक प्रोडक्शन हाउस में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं।

अफवाह

राशि खन्ना के साथ भी जुड़ चुका है बुमराह का नाम

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जसप्रीत का नाम किसी अभिनेत्री के साथ जुड़ा है। इसके पहले उनका नाम साउथ की ही एक और अभिनेत्री राशि खन्ना के साथ जुड़ चुका है। राशि ने भी लिंकअप की खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा था, "मैं बस इतना जानती हूं कि बुमराह एक अच्छे क्रिकेटर हैं। न ही मैं उनसे कभी मिली हूं और न ही मैं उन्हें पर्सनली जानती हूं।"

क्रिकेट

विश्व कप के लिए इंग्लैण्ड में हैं बुमराह

वहीं, जसप्रीत की बात करें तो ICC की वनडे बॉलर्स की लिस्ट में वह नंबर एक पर हैं। वह इस समय क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैण्ड में हैं। वर्ल्ड कप के अब तक के सभी मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे। बता दें कि भारत का वर्ल्ड कप में अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को है।