LOADING...
जाह्नवी कपूर पहुंचीं तिरुपति बालाजी मंदिर, शिखर पहाड़िया भी रहे मौजूद; देखें वीडियो
जाह्नवी कपूर पहुंचीं तिरुपति बालाजी मंदिर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@janhvikapoor)

जाह्नवी कपूर पहुंचीं तिरुपति बालाजी मंदिर, शिखर पहाड़िया भी रहे मौजूद; देखें वीडियो

Aug 13, 2024
01:18 pm

क्या है खबर?

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की 61वीं जयंती पर उनकी बेटी और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर आज यानी 13 अगस्त को आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की। इस दौरान जाह्नवी के साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी मौजूद रहे। तिरुपति बालाजी मंदिर से जाह्नवी का वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में जाह्नवी और शिखर को मंदिर में दर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

फिल्में

जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा' में नजर आएंगी जाह्नवी 

इन दिनों जाह्नवी को फिल्म 'उलझ' में देखा जा रहा है। फिल्म में भले ही उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही हो, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। मौजूदा वक्त में जाह्नवी अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनकी जोड़ी जूनियर एनटीआर के साथ बनी है। यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।