Page Loader
ईशान खट्टर की आगामी फिल्म में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर, 6 साल बाद फिर मिलाया हाथ
ईशान खट्टर की फिल्म में कैमियो करेंगी जाह्नवी कपूर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@janhvikapoor)

ईशान खट्टर की आगामी फिल्म में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर, 6 साल बाद फिर मिलाया हाथ

Sep 22, 2024
02:27 pm

क्या है खबर?

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने 2018 में आई फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में दोनों की अदाकारी को खूब पसंद किया गया था। अब खबर आ रही है कि जाह्नवी और ईशान ने 6 साल बाद एक बार फिर हाथ मिलाया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान की आगामी फिल्म में जाह्नवी मेहमानी (कैमियो) की भूमिका निभाने वाली हैं। दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक एक बार फिर उत्साहित हो गए हैं।

रिपोर्ट

जाह्नवी ने कैमियो के लिए भर दी हामी 

निर्माताओं ने ईशान की फिल्म में कैमियो करने के लिए जाह्नवी से संपर्क किया है और उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी है। वह जल्द अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। ईशान की फिल्म के लिए जाह्नवी ने अपने व्यस्त शेड्यूल में से 10 दिन का समय निकाल लिया है और वह ईशान के साथ फिर से काम करने के लिए उत्साहित हैं। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

ईशान

ईशान खट्टर की फिल्म के बारे में जानिए

ईशान की आगामी फिल्म के निर्देशन की कमान नीरज घायवान ने संभाली है, जो वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' और फिल्म 'मसान' के लिए जाने जाते हैं। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। अभी तक फिल्म के शीर्षक का खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल चालू है। खबर है कि यह फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। फिल्म की रिलीज तारीख अभी सामने नहीं आई है।