हिट मलयालम फिल्म 'हेलेन' के हिंदी रीमेक में दिखेंगी जान्हवी, शुरू की शूटिंग
जान्हवी कपूर को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' में देखा गया था। हालांकि, उनकी यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। वह पिछले कुछ दिनों से हिट मलयालम फिल्म 'हेलेन' के हिंदी रीमेक 'मिली' को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, खुद जान्हवी ने इस फिल्म को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। अब खबर है कि उन्होंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
जान्हवी ने 4 अगस्त से शुरू किया शूट
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जान्हवी ने मिली की शूटिंग 4 अगस्त से शुरू कर दी है, जिसके बाद यह खबर पुख्ता हो गई है कि जान्हवी इस फिल्म का हिस्सा हैं। हालांकि, अब तक इस फिल्म के हिंदी रीमेक की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पिछले दिनों खबर आई थी कि जान्हवी ने इस फिल्म में अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिल्म में वह अभिनेत्री अन्ना बेन वाला किरदार निभाती दिखेंगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
बोनी कपूर कर रहे बेटी की फिल्म का निर्माण
'मिली' को जान्हवी के पिता बोनी कपूर Zee स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। जान्हवी के लिए यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि वह पहली बार अपने पिता के साथ काम कर रही हैं। अभिनेता मनोज पाहवा इस फिल्म में जान्हवी के पिता की भूमिका निभा सकते हैं। फिल्म में जान्हवी की जोड़ी अभिनेता सनी कौशल के साथ बन सकती है। मौजूदा यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर फिल्म की शूटिंग विदेश के बजाय भारत में हो रही है।
जानिए फिल्म 'हेलेन' के बारे में
15 नवंबर, 2019 को रिलीज हुई 'हेलेन' एक सफल मलयालम फिल्म है, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। असल फिल्म में अभिनेत्री अन्ना बेन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अल्फ्रेड कुरियन जोसेफ और नोबल बाबू थॉमस ने फिल्म की कहानी लिखी थी। मथुकुट्टी जेवियर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और इसके प्रोड्यूसर थे विनीत श्रीनिवासन। हिंदी रीमेक के निर्देशक भी मथुकुट्टी ही हैं। फिल्म की कहानी मध्यमवर्गीय परिवार की एक नौकरीपेशा लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है।
जान्हवी की ये फिल्में भी हैं लाइन में
जान्हवी जल्द ही फिल्म 'दोस्ताना 2' में नजर आएंगी। उनकी इस फिल्म के निर्माता भी करण जौहर ही हें, जिन्होंने फिल्म 'धड़क' से जान्हवी को बॉलीवुड के दर्शन कराए थे। जान्हवी धर्मा प्रोडक्शन की मल्टीस्टारर पीरियड फिल्म 'तख्त' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'गुड लक जैरी' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। सिद्धार्थ सेन गुप्ता उनकी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म से जान्हवी का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है।
इस खबर को शेयर करें