
जाह्नवी कपूर को तमिल में बात करते देख प्रशंसकों को आई श्रीदेवी की याद, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ बनी है।
हाल ही में जाह्नवी एक इंटरव्यू में तमिल भाषा में बात करती हुई नजर आईं। उनके इस अंदाज ने प्रशंसकों को चौंका दिया है।
तमिल भाषा में बात करतें हुए जाह्नवी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो
मैं अपनी मां की तरह मेहनती बनना चाहती हूं- जाह्नवी
जाह्नवी को तमिल भाषा में बात करते हुए देख प्रशंसकों को उनकी मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की याद आ गई। श्रीदेवी की इस राज्य से बहुत प्यारी यादें जुड़ी हुई हैं।
जाह्नवी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आप मुझे भी वही प्यार देंगे, जो आपने मेरी मां को दिया। आपका प्यार ही वह वजह है, जिसके कारण हम आज यहां हैं और मैं हमेशा आप सभी की आभारी रहूंगी। मैं अपनी मां की तरह मेहनती बनना चाहती हूं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#JanhviKapoor 's mother Late #SriDevi garu always insisted her Children to speak in Tamil in their Mumbai home and whenever they came to their Chennai home during summer vacation..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 18, 2024
Hence #Janhvi has a good command over Tamil.. pic.twitter.com/hot5uc1BSb
जानकारी
तमिल सिनेमा में कदम रखने वाली हैं जाह्नवी
फिल्म 'देवरा' के जरिए जाह्नवी तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कोराताला शिवा इस फिल्म के निर्देशक हैं।