Page Loader
जाह्नवी कपूर को तमिल में बात करते देख प्रशंसकों को आई श्रीदेवी की याद, वीडियो वायरल
जाह्नवी कपूर ने की तमिल भाषा में बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@janhvikapoor)

जाह्नवी कपूर को तमिल में बात करते देख प्रशंसकों को आई श्रीदेवी की याद, वीडियो वायरल

Sep 18, 2024
12:36 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ बनी है। हाल ही में जाह्नवी एक इंटरव्यू में तमिल भाषा में बात करती हुई नजर आईं। उनके इस अंदाज ने प्रशंसकों को चौंका दिया है। तमिल भाषा में बात करतें हुए जाह्नवी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो

मैं अपनी मां की तरह मेहनती बनना चाहती हूं- जाह्नवी 

जाह्नवी को तमिल भाषा में बात करते हुए देख प्रशंसकों को उनकी मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की याद आ गई। श्रीदेवी की इस राज्य से बहुत प्यारी यादें जुड़ी हुई हैं। जाह्नवी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आप मुझे भी वही प्यार देंगे, जो आपने मेरी मां को दिया। आपका प्यार ही वह वजह है, जिसके कारण हम आज यहां हैं और मैं हमेशा आप सभी की आभारी रहूंगी। मैं अपनी मां की तरह मेहनती बनना चाहती हूं।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो 

जानकारी

तमिल सिनेमा में कदम रखने वाली हैं जाह्नवी 

फिल्म 'देवरा' के जरिए जाह्नवी तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कोराताला शिवा इस फिल्म के निर्देशक हैं।