जाह्नवी कपूर पहली बार अपनी खराब सेहत पर बोलीं, कहा- लगा जैसे अपाहिज हो गई हूं
बोनी कपूर की बेटी और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर यूं तो अमूमन अपनी फिल्मों या अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अपनी खराब सेहत को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें गंभीर फूड पॉइजनिंग के कारण 18 जुलाई को अभिनेत्री को दक्षिण मुंबई के HN रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 4 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। अब हाल ही में खुद जाह्नवी ने अपनी सेहत का हाल बताया है।
पहली बार अस्पताल में भर्ती हुईं जाह्नवी
टाइम्स नाउ से जाह्नवी ने कहा, "मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शायद पहली बार ही ऐसा हुआ होगा। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रचार से पहले ही मैं लगातार काम कर रही थी। मैंने कोई ब्रेक नहीं लिया था। मैं लगातार सफर कर रही थी। मैंने 3 गाने शूट कर लिए हैं और अब मैं चौथे गाने की तैयारी कर रही हूं। मैंने 1 महीने में बहुत कुछ किया है, जिससे मेरी सेहत बहुत प्रभावित हुई है।"
चेन्नई के एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं जाह्नवी
जाह्नवी बोलीं, "मुझे इसका अहसास बहुत बाद में हुआ। सेहत को नजरअंदाज करने के चलते मेरा इम्यून सिस्टम प्रभावित हुआ। मैं कुछ देर के लिए एक इवेंट में शरीक होने के लिए चेन्नई गई थी। वहां मैंने हवाई अड्डे पर ऐसे ही कुछ खा लिया था। पहले मुझे लगा कि शायद मेरा पेट खराब हो गया है। फिर जब पेट से निजात मिला तो मेरा शरीर काफी दुखने लगा। इसके बाद बुरी तरह कमजोरी और शरीर में कंपन महसूस हुई।"
इतनी बुरी हो गई थी जाह्नवी की हालत
अभिनेत्री ने कहा, "जहां एक तरफ मुझे अपनी सेहत और काम की चिंता सता रही थी, वहीं डॉक्टर भी यह पता नहीं लगा पा रहे थे कि आखिर मुझे हुआ क्या है। हैदराबाद के लिए रवाना होने से कुछ घंटे पहले मैं एक विकलांग और लकवाग्रस्त व्यक्ति की तरह महसूस कर रही थी। हालत ऐसी हो गई थी कि मैं अपने सहारे वॉशरूम तक नहीं जा पा रही थी। मेरा बोलना और खाना तक दूभर हो गया था।"
जाह्नवी को मिला ये बड़ा सबक
जाह्नवी ने बताया, "जो 4 दिन का आराम मैंने अस्पताल में किया, वो अगर वो पहले कर लेती तो यह नौबत ही न आती। इससे मुझे यह बड़ा सबक मिला कि बाकी चीजें कितनी ही जरूरी क्यों न हों, लेकिन आपको अपनी सेहत को दरकिनार नहीं करना चाहिए। सबसे पहले अपनी शरीर की सुने। इससे बढ़कर कुछ नहीं है।" जाह्नवी 'देवरा' 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'उलझ' में नजर आएंगी। उनके पास राम चरण की अगली फिल्म भी है।