जाह्नवी कपूर फिल्म के लिए कभी नहीं मुंडवाएंगी सिर, सुनाया अपनी मां श्रीदेवी से जुड़ा किस्सा
क्या है खबर?
फिल्मों में अपने किरदार के साथ इंसाफ करने के लिए सितारे कुछ भी कर गुजरते हैं। चाहे फिर बात कई किलो वजन बढ़ाने की हो या फिर सिर मुंडवाने की।
अब तक शबाना आजमी से लेकर तनवी आजमी और लीजा रे तक फिल्मों के लिए कई अभिनेत्रियां अपने बालों तक की कुर्बानी दे चुकी हैं।
हालांकि जाह्नवी कपूर ने साफ कर दिया है कि चाहे फिल्म की मांग ही क्यों न हो, वह कभी बाल नहीं कटवाने वालीं।
दो टूक
कभी सिर नहीं मुंडवाएंगी जाह्नवी
हाल ही में जाह्नवी अपनी फिल्म 'उलझ' का प्रचार कर रही थीं। उनसे पूछा गया कि ऐसा कौन सी चीज है, जो वह कभी किसी फिल्म के लिए नहीं करेंगी, इस पर उन्होंने जवाब दिया, "मैं किसी भी किरदार के लिए अपना सिर नहीं मुंडवाने वाली, चाहे फिर वो भूमिका मेरे लिए जीवन बदल देने वाली या फिर जीवन में पहली बार मिलने वाली क्यों न हो। बस एक ये चीज ऐसी है, जिसके साथ मैं कभी समझौता नहीं करूंगी।"
दर्द
"मैं हर तरह की यातना से गुजरी हूं"
जाह्नवी आगे कहती हैं, "निर्माता-निर्देशक चाहें तो VFX के जरिए मुझे गंजा कर सकते हैं। मेरा कंधा हिलने से लेकर, हड्डियां टूटने और खून बहने तक, अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए मैं हर तरह के आघात और यातना से गुजरी हूं, लेकिन गंजा होना एक ऐसी चीज है, जिसके लिए मैं इनकार करती हूं। यहां तक कि 'उलझ' के लिए निर्देशक चाहते थे कि मैं बाल छोटे कर दूं। उनके साथ यह मेरी सबसे बड़ी लड़ाई थी।"
कारण
वजह भी जान लीजिए
जाह्नवी ने इसके पीछे की वजह भी बताई।
वह बोलीं, "धड़क के दौरान जब मैंने अपने बाल कटवाए तो मेरी मां (श्रीदेवी) मुझ पर बहुत चिल्लाईं और बोलीं, तुम ऐसा कैसे कर सकती हो? मैंने उनसे वादा किया कि किसी भी रोल के लिए अपने बाल नहीं कटवाऊंगी। हर तीसरे या चौथे दिन मां मेरे बालों में तेल लगाती थीं और मेरे सिर की मालिश करती थीं। उन्हें मेरे बालों पर बहुत गर्व था, इसलिए मैं अपने बाल नहीं कटवाऊंगी।"
प्यार
मां से था जाह्नवी का गहरा लगाव
जाह्नवी अपनी मां के बेहद करीब थीं। 24 फरवरी, 2018 को श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कहा था। मां के चले जाने के बाद जाह्नवी काफी टूट गई थीं, लेकिन उन्होंने खुद को किसी तरह संभाला और अपनी मां के सिखाए रास्ते पर चलीं।
जाह्नवी की फिल्म 'उलझ' 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इसके अलावा वह 'देवरा', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और राम चरण के साथ भी एक फिल्म में नजर आने वाली हैं।