जाह्नवी कपूर 'उलझ' से दर्शकों को बनाएंगी अपना मुरीद, सामने आई फिल्म की रिलीज तारीख
क्या है खबर?
जाह्नवी कपूर आने वाले दिनों में कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। जहां वह जूनियर एनटीआर के साथ अपनी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज' माही भी रिलीज होने की कतार में है।
अब जाह्नवी की फिल्म 'उलझ' से जुड़ीं कुछ जानकारियां सामने आई हैं। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही प्रशंसक इसकी रिलीज की राह देख रहे थे।
अब फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा हट चुका है।
रिपोर्ट
जल्द ही रिलीज तारीख पर अपनी मोहर लगाएंगे निर्माता-निर्देशक
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग बीते साल सितंबर में पूरी हुई थी और निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख 5 जुलाई, 2024 तय की है। निर्माता-निर्देशक इसी दिन फिल्म को पर्दे पर लाना चाहते हैं और अब जल्द ही इसकी आधिकारिक घाेषणा होगी।
फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम लगभग खत्म हो गया है। सूत्र ने बताया कि फिल्म की पूरी टीम भारतीय दर्शकों के बीच एक नई शैली पेश करने के लिए बेहद उत्साहित है।
किरदार
IFS अधिकारी की भूमिका में दिखेंगी जाह्नवी
फिल्म में जाह्नवी को गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू का साथ मिला है। चर्चा है कि यह देश्भक्ति पर आधारित होगी, वहीं जाह्नवी इसमें जान्हवी एक IFS (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं।
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन में हुई है। कुछ समय पहले फिल्म से जान्हवी की पहली झलक सामने आई थी, जिसमें वह साड़ी में काफी शानदार लग रही थीं।
इसकी कहानी एक ऐसे देशभक्त परिवार की है, जो खतरनाक साजिश में उलझ जाता है।
उत्साह
फिल्म को लेकर उत्साहित हैं जाह्नवी
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया के निर्देशन में बन रही 'उलझ' को लेकर खुद जाह्नवी भी बेहद उत्साहित हैं। वह इसे लेकर कई बार अपना उत्साह जाहिर कर चुकी हैं।
जाह्नवी कहती हैं, "मैंने इस अनुभव के जरिए बहुत कुछ सीखा है। फिल्म में शामिल हर व्यक्ति ने इस पर अपनी जी-जान लगा दी, जिन्हें देख मुझे बड़ी प्रेरणा मिलती है। यह देखना आश्चर्यजनक था कि हर कोई कितना भावुक था और कितना ऊर्जावान था। सब कुछ बड़ा मजेदार था।"
आगामी फिल्में
इन फिल्मों से भी बॉक्स ऑफिस पर भौकाल काटेंगी जाह्नवी
'देवरा' से ही शुरुआत करते हैं, क्योंकि यह उनकी पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है। इसके अलावा क्रिकेट ड्रामा फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में उन्हें राजकुमार राव के साथ देखा जाएगा।
'RRR' स्टार राम चरण की अगली फिल्म की हीरोइन भी जाह्नवी ही हैं। करण जौहर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी जाह्नवी के पास है, जिसमें उन्हें वरुण धवन का साथ मिला है।
उधर सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'कर्ण' से भी जाह्नवी का नाम जुड़ रहा है।