'उलझ' टीजर: गद्दारी और वफादारी के बीच फंसी जाह्नवी कपूर, अभिनेत्री का दिखा दमदार अवतार
क्या है खबर?
जाह्नवी कपूर इस साल कई रोमांचक फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं।
इन फिल्मों में बहुप्रतीक्षित राजनीतिक थ्रिलर 'उलझ' भी शामिल है। फिल्म के ऐलान के बार से ही दर्शक इसकी एक झलक के पाने के लिए बेकरार थे।
अपने प्रशंसकों को खास तोहफा देते हुए आज निर्माताओं ने 'उलझ' का आधिकारिक टीजर जारी किया गया है।
इसके साथ ही फिल्म की रिलीज तारीख की भी आधिकारिक घोषणा की गई, जिससे दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई।
टीजर
'उलझ' के टीजर में दिखा जाह्नवी का शाक्तिशाली अवतार
आज (17 अप्रैल) को 'उलझ' का आधिकारिक टीजर जारी किया गया। IFS (भारतीय विदेश सेवा) की जोखिम भरी दुनिया पर आधारित फिल्म की 56 सेकंड की वीडियो में अभिनेत्री शक्तिशाली अवतार में नजर आ रही हैं।
टीजर के अनुसार, 'उलझ' एक युवा राजनयिक सुहाना की कहानी है, जो देशभक्तों के परिवार से है। जान्हवी सुहाना बन गद्दारी, धोखे और वफादारी के जाल के बीच अपने वतन के लिए देशभक्ति साबित करने में लगी है। हालांकि, वह फंस जाती है।
पोस्ट
5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर 'उलझ' का टीजर साझा किया। उन्होंने लिखा, 'झूठ, धोखे और विश्वासघात की दुनिया में प्रवेश करें। 'उलझ' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में।'
ऐसे में साफ हो गया है कि 'उलझ' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया ने किया और फिल्म को लेकर जाह्नवी कई बार अपना उत्साह जाहिर कर चुकी हैं।
उत्साह
फिल्म के लिए उत्साहित हैं जाह्नवी
जाह्नवी ने कहा था, "मैंने इस अनुभव के जरिए बहुत कुछ सीखा है। फिल्म में शामिल हर व्यक्ति ने इस पर अपनी जी-जान लगा दी, जिन्हें देख मुझे बड़ी प्रेरणा मिलती है। यह देखना आश्चर्यजनक था कि हर कोई कितना भावुक और ऊर्जावान था। सब कुछ मजेदार था। सुहाना की यात्रा के माध्यम से मेरी सबसे बड़ी सीख यह रही है कि आप जो करते हैं उससे प्यार करें।"
बता दें, 'उलझ' की ज्यादातर शूटिंग लंदन में की गई है।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगी जाह्नवी
जाह्नवी के पास जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा' है, जिसके जरिए वह दक्षिण भारतीय फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाली हैं।
इसके साथ ही उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी रिलीज होने की कतार में है। इस क्रिकेट ड्रामा फिल्म में उन्हें राजकुमार राव के साथ देखा जाएगा।
राम चरण की अगली फिल्म और करण जौहर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी उन्हीं के पास है, जिसमें वह वरुण धवन का साथ मिला है।