जान्हवी कपूर को आई मां श्रीदेवी की याद, बोलीं- मैं आपको हर जगह खोजती हूं
24 फरवरी को दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की 5वीं पुण्यतिथि है। इससे पहले उनकी बेटी और अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर बेहद भावुक पोस्ट साझा किया है। दरअसल, जान्हवी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर मां श्रीदेवी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह श्रीदेवी की ओर निहारती नजर आ रही हैं। इसके साथ जान्हवी ने बताया कि वह अपनी मां को आज भी बहुत याद करती हैं और उन्हें हर जगह खोजती हैं।
मेरा सब कुछ आपसे ही शुरू होता है और आपसे ही खत्म- जान्हवी
जान्हवी ने कैप्शन में लिखा, 'मां मैं आपको आज भी हर जगह खोजती हूं। मैं जब भी कुछ नया करती हूं, इस उम्मीद के साथ करती हूं कि आपको मुझ पर गर्व होगा। जहां जाती हूं और जो भी करती हूं, मैं हमेशा आपके बारे में ही सोचा करती हूं। मेरा सब कुछ आपसे ही शुरू होता है और आपसे ही खत्म।' गौरतलब है कि श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल में हुआ था।