
कान्स 2025: रेड कार्पेट पर छाईं जाह्नवी कपूर, प्रशंसकों को याद आईं श्रीदेवी
क्या है खबर?
फिल्म निर्माता बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं।
उन्होंने खुद को दर्शकों के बीच साबित करने के लिए कड़ी मेहनत की और बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है।
जाह्नवी लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करती दिख रही हैं।
अब उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में कदम रखा है। वह देसी अंदाज में रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आईं।
तस्वीरें
तरुण तहिलियानी ने डिजाइन की जाह्नवी की ड्रेस
जाह्नवी अपनी फिल्म 'होमबाउंड' के प्रीमियर के लिए कान्स पहुंचीं। इस दौरान रेड कार्पेट पर उनके साथ फिल्म के तमाम सितारे नजर आए। हालांकि, जाह्नवी के लुक ने सबका ध्यान खींच लिया।
उन्होंने हल्के गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। दुपट्टे जैसी ड्रेप ने जाह्नवी के लुक में चार चांद लगा दिए।
उनकी ड्रेस मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन की थी, वहीं अभिनेत्री के इस आउटफिट को रिया कपूर ने स्टाइल किया था।
प्रतिक्रिया
जाह्नवी ने किया अपनी मां को याद
रेड कार्पेट पर जाह्नवी का यह लुक देख कई प्रशंसकों को उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई, वहीं डाइट सब्या के अनुसार, जाह्नवी ने अपनी मां को अपने कान्स लुक के जरिए याद किया है।
उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक ने लिखा, 'जाह्नवी बिल्कुल अपनी मां जैसी लग रही हैं।' एक लिखते हैं, 'श्रीदेवी इस वक्त बहुत खुश होंगी।'
अब जाह्नवी का यह कान्स लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
A beautiful day starts with Gorgeous beauty 🥵#JanhviKapoor pic.twitter.com/QqxVz8txkx
— Dap🤤it 😜up (@Dapitup69) May 21, 2025