जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ठुकराई थी महेश बाबू की फिल्म, जान लीजिए वजह
क्या है खबर?
दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने स्टारकिड होने के बाजवूद कड़ी मेहनत कर बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है।
आज यानी 6 मार्च को जाह्नवी अपना 28वां जन्मदिन मना रहीं हैं। उन्होंने फिल्म 'धड़क' (2018) के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड डेब्यू से पहले जाह्नवी ने महेश बाबू की फिल्म ठुकराई थी।
ऑफर
साउथ सिनेमा में जाह्नवी को लॉन्च करना चाहते थे एआर मुरुगदॉस
'गजनी' और 'स्पाइडर' जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक एआर मुरुगदॉस एस समय जाह्नवी को दक्षिण भारतीय सिनेमा में लॉन्च करना चाहते थे।
उन्होंने जाह्नवी को महेश बाबू के साथ एक फिल्म में कास्ट करने का प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया।
एक इंटरव्यू में खुद जाह्नवी ने इसका खुलासा किया था। उन्होंने कहा, "मैं उस समय समझ नहीं पाई कि मुझे क्या करना है। मुरुगदॉस सर ने मुझे माता-पिता से बात करने की सलाह दी थी।"
फिल्में
जाह्नवी के पास हैं ये फिल्में
जाह्नवी ने बीते साल जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' के जरिए तेलुगु सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया था।
जाह्नवी के पास एक और तेलुगु फिल्म है, जिसका नाम 'RC16' है। इसमें उनके जोड़ीदार राम चरण होंगे।
इसके अलावा जाह्नवी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के साथ वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी।
जाह्नवी के पास फिल्म 'परम सुंदरी' भी है।