जान्हवी अपनी पहली साउथ फिल्म के लिए वसूल रहीं मोटी रकम, जूनियर एनटीआर के साथ दिखेंगी
क्या है खबर?
जान्हवी कपूर अपनी पहली साउथ फिल्म को लेकर खूब चर्चा में हैं, जिसमें उनकी जोड़ी सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ बनी है।
जान्हवी ने भले ही अपने 5 साल के करियर में कोई चमत्कार न किया हो, लेकिन फीस वह भारी-भरकम चाहती हैं।
यह तो तय है कि जान्हवी बॉलीवुड के बाद अब साउथ का रास्ता पकड़ रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि वह अपनी इस फिल्म के लिए कितने पैसे ले रही हैं? आइए जानते हैं।
फीस
जान्हवी को मिले 4 करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जान्हवी ने इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये लिए हैं। उनका करियर ग्राफ और पिछली फिल्मों के हिसाब से यह एक मोटी रकम है।
जान्हवी की यह पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है। बावजूद इसके वह निर्माता-निर्देशक से इतनी मोटी रकम वसूल रही हैं।
उनकी फीस इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा रुथ प्रभु जैसी तेलुगु सिनेमा की बड़ी-बड़ी हीरोइनें तक अपनी फिल्मों के लिए 5 करोड़ रुपये ले रही हैं।
मेहनताना
रश्मिका अब लेने लगीं 5 करोड़ रुपये
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अब जाकर फिल्मों के लिए 5 करोड़ रुपये ले रही हैं और उन्होंने 'पुष्पा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अपनी फीस में इजाफा किया है। 'पुष्पा' के लिए उन्हें महज 2 करोड़ रुपये मिले थे।
मृणाल ठाकुर को भी अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'सीता रामम' के लिए 1 करोड़ रुपये मिले थे।
चर्चा तो यह भी है कि जान्हवी ने फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की थी।
आगाज
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक कोराताला शिवा कर रहे हैं। फिल्म मूल रूप से तेलुगु में बन रही है। हालांकि, यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी यानी तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी।
फिल्म में सैफ अली खान की एंट्री भी हो गई है। वह इसमें खलनायक की भूमिका निभाएंगे।
एनटीआर और जान्हवी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को 2024 में रिलीज करने की योजना है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कोराताला तेलुगु सिनेमा में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह 'मिर्ची' से 'श्रीमंथुडु', 'जनता गैराज', 'भारत अने नेनु' और 'आचार्य' जैसी कई हिट एक्शन ड्रामा फिल्मों से बतौर निर्देशक जुड़ चुके हैं। उन्हें 2 नंदी पुरस्कार, और एक IIFA उत्सवम पुरस्कार मिल चुका है।
दूसरी फिल्में
जान्हवी की ये फिल्में भी हैं लाइन में
जान्हवी जल्द ही फिल्म 'बवाल' में नजर आएंगी। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेता वरुण धवन के साथ बनी है। फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी हैं।
जान्हवी के खाते से निर्देशक शरण शर्मा की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जुड़ी है। इसमें उनके साथ राजकुमार राव हैं।
उन्होंने एक स्पाई थ्रिलर फिल्म भी साइन कर ली है, जिसके लिए वह प्रोडक्शन हाउस जंगली पिक्चर्स से जुड़ी हैं। इस फिल्म में जान्हवी के साथ लोकप्रिय मलयालम अभिनेता रोशन मैथ्यू नजर आने वाले हैं।