Page Loader
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक
'उलझ' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक

Sep 27, 2024
11:25 am

क्या है खबर?

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें उनके काम को जमकर सराहा गया, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। 40 करोड़ रुपये की इस फिल्म ने 8.30 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब 'उलझ' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।

उलझ

नेटफ्लिक्स ने दी जानकारी 

नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा, 'ऐसी दुनिया में जहां हर शब्द झूठ है और हर कदम जोखिम भरा है, वह सत्य की खोज में कितनी दूर तक जाएगा। देखिए 'उलझ' अब नेटफ्लिक्स पर।' 'उलझ' का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है, वहीं विनीत जैन इसके निर्माता हैं। इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया और आदिल हुसैन जैसे दिग्गज सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट