Page Loader
जाह्ववी कपूर की 'उलझ' का नया वीडियो आया सामने, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
जाह्ववी कपूर की 'उलझ' का नया वीडियो आया सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@janhvikapoor)

जाह्ववी कपूर की 'उलझ' का नया वीडियो आया सामने, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म

Jul 25, 2024
03:32 pm

क्या है खबर?

जाह्नवी कपूर को आखिरी बार फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में देखा गया था। 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 51.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब जाह्नवी फिल्म 'उलझ' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। इस फिल्म में रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया और आदिल हुसैन भी नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'उलझ' का नया वीडियो साझा किया है, जिसमें जाह्नवी शक्तिशाली अवतार में नजर आ रही हैं।

उलझ

2 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म 

'उलझ' एक युवा राजनयिक सुहाना की कहानी है, जो देशभक्तों के परिवार से है। जाह्नवी सुहाना बन गद्दारी, धोखे और वफादारी के जाल के बीच अपने वतन के लिए देशभक्ति साबित करने में लगी है। फिल्म की कहानी भारतीय विदेश सेवा (IFS) की जोखिम भरी दुनिया पर आधारित है। फिल्म के निर्देशन की कमान सुधांशु सरिया ने संभाली है। 'उलझ' 2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' से होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो