
बॉक्स ऑफिस: 'उलझ' का संघर्ष जारी, छठे दिन खाते में आए इतने लाख रुपये
क्या है खबर?
जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की फिल्म 'उलझ' इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है, लेकिन यह उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर सकी।
यह फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों के लिए तरस रही है।
शुरुआती तीन दिन ठीक-ठाक कमाई करने के बाद चौथे दिन 'उलझ' का दैनिक कारोबार लाखों में सिमट गया है।
लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म छह दिन में 7 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई।
कलेक्शन
'उलझ' ने छठे दिन कमाए इतने लाख रुपये
अब 'उलझ' की कमाए के छठे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें गिरावट दर्ज की गई है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 60 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.80 करोड़ रुपये हो गया है।
जाह्नवी और गुलशन के अलावा 'उलझ' में रोशन मैथ्यू और आदिल हुसैन जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
उलझ
जल्द नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी 'उलझ'
'उलझ' का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया ने किया है, वहीं फिल्म की कहानी उन्होंने परवीज शेख के साथ लिखी है।
विनीत जैन इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी भारतीय विदेश सेवा (IFS) की जोखिमभरी दुनिया पर आधारित है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'उलझ' सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है।
इस फिल्म का प्रीमियर सितंबर के अंत तक किया जाएगा। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।