बॉक्स ऑफिस पर 'उलझ' कर रह गई जाह्नवी कपूर की फिल्म, लागत निकालना मुश्किल
जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की फिल्म 'उलझ' को सिनेमाघरों में रिलीज का एक सप्ताह पूरा हो गया है। फिल्म में भले ही जाह्नवी की अदाकारी की खूब तारीफ हो, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। यह फिल्म शुरुआत से दर्शकों के लिए तरस रही है और इसकी कमाई लाखों में सिमटी हुई है। आइए जानते हैं 'उलझ' ने रिलीज के सातवें दिन कितने लाख रुपये का कारोबार किया।
'उलझ' ने सातवें दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'उलझ' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपये हो गया है। 'उलझ' का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना मुश्किल हो गया है। ऐसे में फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जाएगा। इस फिल्म में रोशन मैथ्यू और आदिल हुसैन भी अहम भूमिका में हैं।
99 रुपये में देखें 'उलझ'
'उलझ' का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया ने किया है, वहीं फिल्म की कहानी उन्होंने परवीज शेख के साथ लिखी है। विनीत जैन इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी भारतीय विदेश सेवा (IFS) की जोखिमभरी दुनिया पर आधारित है। बॉक्स ऑफिस पर 'उलझ' का समान 'औरों में कहां दम था' से हो रहा है। सिनेमाघरों में 'उलझ' को आप महज 99 रुपये में देख सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर केवल शुक्रवार (9 अगस्त) के लिए सीमित है।