बॉक्स ऑफिस: जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' का हाल-बेहाल, लाखों में सिमटी दैनिक कमाई
जाह्नवी कपूर, रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया और आदिल हुसैन जैसे सितारों की उम्दा अदाकारी से सजी फिल्म 'उलझ' का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई। वीकेंड पर ठीक-ठाक कमाई करने के बाद अब 'उलझ' का दैनिक कारोबार लाखों में सिमट गया है। आइए जानते हैं चौथे दिन फिल्म के खाते में कितने लाख रुपये आए हैं।
'उलझ' ने 4 दिन में कमाए महज 5.50 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'उलझ' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 60 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.50 करोड़ रुपये हो गया है। 'उलझ' ने 1.15 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी। दूसरे दिन (शनिवार) इस फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। तीसरे दिन (रविवार) यह फिल्म 2 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है।
सुधांशु सरिया ने किया है फिल्म का निर्देशन
'उलझ' का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया ने किया है। इस फिल्म में राजेश तैलंग, सचिन खेड़कर और राजेंद्र गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी IFS ऑफसर और साजिशों की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जाह्नवी की 'उलझ' सिनेमाघरों के बाद OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। इस फिल्म का प्रीमियर सितंबर के अंत तक किया जाएगा। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।