बॉक्स ऑफिस: 'उलझ' की कमाई में मामूली बढ़त, तीसरे दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'उलझ' से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए संघर्ष कर रही है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। उनकी अदाकारी की चारों ओर खूब तारीफ हो रही है। इसके बावजूद 'उलझ' टिकट खिड़की पर 3 दिन में 5 करोड़ रुपये का कारोबार नहीं कर सकी। आइए जानते हैं फिल्म ने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
'उलझ' ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक,'उलझ' ने तीसरे दिन यानी रविवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसी के साथ अब 'उलझ' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.90 करोड़ रुपये हो गया है। बॉक्स ऑफिस पर 'उलझ' का समान अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' से हो रहा है।
OTT पर कहां रिलीज होगी 'उलझ'?
'उलझ' एक युवा राजनयिक सुहाना की कहानी है, जो देशभक्तों के परिवार से है। जाह्नवी, सुहाना बन गद्दारी, धोखे और वफादारी के जाल के बीच अपने वतन के लिए देशभक्ति साबित करने में लगी है। फिल्म की कहानी भारतीय विदेश सेवा (IFS) की जोखिमभरी दुनिया पर आधारित है। जाह्नवी के अलावा 'उलझ' में रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया और आदिल हुसैन जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। 'उलझ' सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है।