बॉक्स ऑफिस: जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' का खेल खत्म, सिनेमाघरों में टिकना मुश्किल
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन बीत गए हैं। यह शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है। फिल्म में बेशक जाह्नवी की अदाकारी की तारीफ हो रही है, लेकिन यह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। लग रहा था कि वीकेंड में 'उलझ' की कमाई में सुधार आएगा, लेकिन इसका कारोबार लाखों में सिमट कर रह गया। आइए जानते हैं 'उलझ' ने 10वें कितने लाख रुपये का कारोबार किया।
50 करोड़ रुपये की लागात में बनी है फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'उलझ' ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 62 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.75 करोड़ रुपये हो गया है। 50 करोड़ रुपये की लागात में बनी इस फिल्म के लिए सिनेमाघरों में टिकना मुश्किल हो गया है। जाह्नवी के अलावा इस फिल्म में गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू और आदिल हुसैन ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से होगा 'उलझ' का सामना
बॉक्स ऑफिस पर 'उलझ' का सामना अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' से हो रहा है। 15 अगस्त को यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की 'स्त्री 2' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसके बाद 'उलझ' का सूपड़ा साफ हो जाएगा। इसके अलावा जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।