
जाह्ववी कपूर की 'उलझ' की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
क्या है खबर?
पिछले लंब वक्त से अभिनेत्री जाह्ववी कपूर अपनी आगामी फिल्म 'उलझ' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया और आदिल हुसैन जैसे सितारे भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
यह फिल्म 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब इससे पहले 'उलझ' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर इस खबर की जानकारी दी है, जिसमें जाह्ववी अपने किरदार का परिचय देती नजर आ रही हैं।
उलझ
कैसी है 'उलझ' की कहानी?
'उलझ' एक युवा राजनयिक सुहाना की कहानी है, जो देशभक्तों के परिवार से है। जाह्नवी सुहाना बन गद्दारी, धोखे और वफादारी के जाल के बीच अपने वतन के लिए देशभक्ति साबित करने में लगी है।
फिल्म की कहानी भारतीय विदेश सेवा (IFS) की जोखिम भरी दुनिया पर आधारित है। फिल्म के निर्देशन की कमान सुधांशु सरिया ने संभाली है।
बॉक्स ऑफिस पर 'उलझ' का सामना अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो वीडियो
Guilty or innocent? Traitor or loyalist? Mastermind or the victim? Find out Suhana Bhatia's side of the story in just 3️⃣ days! #Ulajh in cinemas on 2nd August. #UlajhInCinemas2ndAug#JanhviKapoor @gulshandevaiah #RoshanMatthew @iamsuds @vineetjaintimes #AmritaPandey… pic.twitter.com/kAH7tDQPHW
— Junglee Pictures (@JungleePictures) July 30, 2024