'बवाल': जाह्नवी कपूर ने साझा किया साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करने का अनुभव
क्या है खबर?
जाह्नवी कपूर पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'बवाल' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार वरुण धवन के साथ बनी है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म को समीक्षकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
जहां कुछ दिनों पहले जाह्नवी ने 'बवाल' की सफलता पर प्रतिक्रिया दी थी, वहीं अब अभिनेत्री ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला की तारीफ की है और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
बवाल
अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है 'बवाल'
जाह्नवी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह साजिद के साथ नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'साजिद सर के साथ काम करके बवाल का अनुभव हुआ था।'
फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।
'बवाल' में वरुण, अजय (अज्जू) नाम के एक शिक्षक के किरदार में हैं। जाह्नवी ने अजय की पत्नी निशा की भूमिका निभाई है।
बता दें, 'बवाल' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।