जाह्ववी कपूर ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की सफलता पर दी प्रतिक्रिया, प्रशंसकों का जताया आभार
क्या है खबर?
शरण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी नजर आ रही है।
दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने महज 6 दिन में 22.60 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
अब जाह्ववी ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है।
बयान
आपका प्यार मेरे लिए सब कुछ है- जाह्ववी
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्ववी ने कहा, "प्रशंसकों के प्यार ने मुझे आगे बढ़ते रहने और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है। आपका प्यार मेरे लिए सब कुछ है। फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' के बहुत करीब है और जिन लोगों ने फिल्म को प्यार दिया उनका शुक्रिया।"
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्ववी एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं। लगातार फिल्म में उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है।
मिस्टर एंड मिसेज माही
31 मई को रिलीज हुई थी फिल्म
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा और जरीना वहाब जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है।
यह फिल्म पिछले महीने 31 मई को सिनेमाघरों में आई थी। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म की कहानी निखिल मेहरोत्रा ने लिखी है।
इस फिल्म की कहानी 'मिस्टर' और 'मिसेज माही' के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके लिए जिंदगी क्रिकेट और क्रिकेट जिंदगी है। क्रिकेट से बढ़कर मिस्टर माही सिर्फ अपनी प्यारी बीवी से प्यार करते हैं।