जाह्नवी कपूर ने मुंबई में खरीदा नया घर, कीमत 39 करोड़ रुपये- रिपोर्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट्स साइन कर रही हैं। इसी बीच अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि जाह्नवी ने हाल ही में मुंबई के जुहू इलाके में अपने लिए एक शानदार खरीदा है। अब उनके इस घर की कीमत हर किसी के होश उड़ा रही है। स्कावय फिट इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जाह्नवी ने यह घर 39 करोड़ रुपये में खरीदा है।
तीन फ्लोर में बना है जाह्नवी का घर
जाह्नवी के इस नए घर में तीन फ्लोर बने हुए हैं। यह 3,456 स्कावायर फीट में फैला हुआ है। वह अपने इस घर की डील पिछले महीने, 7 दिसंबर को ही फाइनल कर चुकी थीं। जिसके लिए 23 वर्षीय जाह्नवी ने 78 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी भी दे दी है। कहा जा रहा है कि उनके इस घर में छह कारों तक की पार्किंग के लिए भी जगह बनी हुई है।
2018 में जाह्नवी ने शुरू किया था करियर
बता दें कि दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी और फिल्मकार बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी का फिल्मी करियर अभी बहुत लंबा नहीं हुआ है, लेकिन कम समय में ही उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली। जाह्नवी का नाम आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में लिया जाता है। जाह्नवी ने अपने करियर की शुरुआत 2018 में फिल्म 'धड़क' से की थी। इसके बाद वह 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' और नेटफ्लिक्स की सीरीज 'घोस्ट स्टोरी' का ही हिस्सा बनी हैं।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जाह्नवी
फिल्मों के अलावा जाह्नवी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। उनकी ज्यादातर पोस्ट में उनकी छोटी बहन खुशी भी होती है।
देखिए जाह्नवी की सोशल मीडिया पोस्ट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं जाह्नवी
जाह्नवी की आगामी फिल्मों पर बात करें तो पिछले कुछ समय से वह हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही अफजाना' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव, वरुण शर्मा, रोनित रॉय, आमना शरीफ और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदारों में दिखेंगे। इसके अवाला वह 'दोस्ताना 2' की तैयारियों में भी व्यस्त चल रही हैं। वहीं, जाह्नवी काफी समय करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' को लेकर भी चर्चा में है।