फिल्म 'देवरा' का नया गाना 'दावूदी' जारी, जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की खूब जमी जोड़ी
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। इस फिल्म के जरिए वह तेलुगु सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'देवरा' का नया गाना 'दावूदी' जारी कर दिया है।
सैफ अली खान भी हैं फिल्म का हिस्सा
'दावूदी' में एनटीआर और जाह्नवी की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है। इस गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं। इसे आवाज नकाश अजीज और अकासा ने दी है। 'देवरा' में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और फिल्म में उनकी भिड़ंत एनटीआर से होगी। यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा रिलीज होगी। इसमें एनटीआर दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में वह पिता और पुत्र का किरदार निभाते नजर आएंगे।