Page Loader
'उलझ': जाह्नवी कपूर से गुलशन देवैया तक, फिल्म के सितारों की नई झलकियां आई सामने
खौफ में दिखीं जाह्नवी कपूर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@janhvikapoor)

'उलझ': जाह्नवी कपूर से गुलशन देवैया तक, फिल्म के सितारों की नई झलकियां आई सामने

Jul 19, 2024
06:16 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समेय से अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म 'उलझ' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान सुधांशु सरिया ने संभाली है। रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया और आदिल हुसैन जैसे सितारे भी इस फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। जाह्नवी से लेकर गुलशन तक, अब निर्माताओं ने 'उलझ' से तमाम सितारों की नई झलकियां साझा की हैं।

उलझ

2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 

पोस्टर में जाह्नवी अपने हाथ में एक फाइल पकड़े हुए काफी गंभीर दिख रही हैं, वहीं गुलशन ने अपने रहस्यमयी अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है। सामने आईं झलकियों में रोशन, राजेश और मेयांग जैसे सितारों की झलक भी दिख रही है। 'उलझ' 2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' से होगा। इस फिल्म की कहानी भारतीय विदेश सेवा (IFS) की जोखिम भरी दुनिया पर आधारित है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट