जॉनी लीवर की बेटी बोलीं- पापा हमारे लिए कभी उपलब्ध नहीं रहे, स्कूल तक नहीं छोड़ा
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बड़े हास्य कलाकारों का जिक्र हो तो जॉनी लीवर का नाम जरूर लिया जाता है। उनकी बेटी जेमी लीवर भी उनके नक्शे-कदम पर चलकर लोगों को खूब हंसाती हैं।
यूट्यूब पर अपने चैनल पर जेमी सबको गुदगुदाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और बताया कि बच्चाें के साथ बचपन में जॉनी का रिश्ता कैसा था।
आइए जानते हैं क्या कुछ बाेलीं जेमी।
खुलासा
हमने कभी अपने पिता के साथ वक्त नहीं बिताया- जेमी
एक यूट्यूब चैनल से जेमी बोलीं, "हर पिता-बेटी साथ में समय बिताते हैं, लेकिन मुझे वास्तव में वो समय कभी नहीं मिला और यहां तक कि मेरे भाई ने भी कभी पिता के साथ वक्त नहीं बिताया। वह एक दिन में 4 या 5 फिल्मों की शूटिंग करते थे।"
वह बोलीं, "पापा ने हमें कभी स्कूल तक नहीं छोड़ा और जब हम स्कूल से वापस आए तो वह कभी हमारे लिए उपलब्ध नहीं रहे।"
मौका
"हम बच्चों को पिता का लाड-प्यार नहीं मिला"
जेमी बोलीं, "बड़े होते हुए हमें ऐसा लगता था कि मां हैं, जो हमेशा हमें अनुशासित करती हैं, लेकिन तब हमारे पास पिताजी की तरह लाड़-प्यार करने के लिए पिताजी नहीं थे। हमने उनके साथ लंबी बातचीत नहीं की, क्योंकि ऐसा मौका कभी मिला ही नहीं।"
उन्होंने कहा, "मैं और मेरे भाई ने पापा के साथ अपनी पसंद, नापसंद या और किसी चीज पर चर्चा नहीं की। पिता और बच्चाें का रिश्ता क्या होता है, यह हम नहीं जानते।"
रिश्ता
पापा को सांता क्लॉज समझती थीं जेमी
जेमी कहती हैं, "हमने अपना ज्यादातर वक्त मां या अपने रिश्तेदारों के साथ बिताया। हमारा संयुक्त परिवार था। चाचा-चाची और चचेरे भाई-बहनों के साथ हमें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि कुछ कमी है। हालांकि, पापा अपने खोए हुए समय की भरपाई करने की पूरी कोशिश करते थे। जब भी वह 1 महीने की शूटिंग के बाद घर आते थे तो वह हमारे लिए बहुत सारे तोहफे लाते थे। मुझे लगता था, जैसे वह परिवार के सांता क्लॉज थे।"
अहसास
अब बच्चों के साथ वक्त जरूर बिताते हैं जेमी
जेमी ने कहा, "जब हमने कॉलेज जाना शुरू किया तो शायद पापा को यह अहसास हुआ कि उन्हें वास्तव में हमारे लिए मौजूद रहने की जरूरत है। अब वह ये सुनिश्चित करते हैं कि हर सुबह हम बैठें, साथ में नाश्ता करें। अगर वह घर पर हैं तो वह हमें 1 या 2 घंटे का समय देते हैं। वह हमसे बात करते हैं और हमें अपने अतीत के अनुभवों, कहानियों और अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताते हैं।"
जानकारी
क्या करती हैं जेमी?
जेमी पहले मार्केट रिसर्च एजेंसी में बतौर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव काम करती थीं, लेकिन फिर उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी को अपना पेशा बनाया। जेमी बॉलीवुड सितारों की मिमिक्री भी करती हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म 'आ ओक्कती अडक्कू' से तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा है।