तृप्ति डिमरी पर क्यों फूटा महिलाओं का गुस्सा? कहा- मुंह काला करो इसका
पिछले दिनों फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के गाने 'मेरे महबूब...' पर तृप्ति डिमरी का डांस देख लोग भड़क उठे थे। लोगों ने उनके डांस को अश्लील बताया था और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इस पर तृप्ति बोली थीं कि लोग ताना मारते हैं तो क्या करें, प्रयोग करना छोड़ दें? जिसके बाद उन्हें और ट्रोल किया गया। बहरहाल, अब तृप्ति को जयपुर में महिलाओं के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। आइए पूरा मामला जानें।
पैसे लेकर कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं तृप्ति
दरअसल, तृप्ति को जयपुर के एक कार्यक्रम में शामिल होना था। इसके लिए उन्होंने साढ़े 5 लाख रुपये फीस पहले ही ले ली थी, लेकिन वह कार्यक्रम में शरीक नहीं हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तृप्ति ने मनीष मल्होत्रा के फैशन शो के लिए जयपुर का इवेंट छोड़ दिया था, जिससे काफी लोग उनसे नाराज हो गए। एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह तृप्ति का मुंह काला करने की बात करती दिख रही हैं।
"कौन-सी बड़ी सेलेब्रिटी बनी है ये?"
महिला ने मंच पर लगे तृप्ति के पोस्टर पर कालिख पोत दी और कहा कि इसका मुंह काला करो। वह महिला आगे कहती हैं, "कोई इसकी फिल्म नहीं देखेगा। ये लोग वादा करके फिर आते नहीं हैं। कौन-सी बड़ी सेलेब्रिटी बनी है ये? कोई इसका नाम भी नहीं जानता है। हम तो आए थे देखने कि कौन है ये? अभी कोई जानता भी नहीं, तब भी इनके इतने नखरे हैं। ये सेलेब्रिटी कहलाने के लायक ही नहीं है।s"
यहां देखिए वीडियो
उठी तृप्ति के बहिष्कार की मांग
आयोजकों ने तृप्ति और उनकी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के बहिष्कार की मांग भी उठाई। उन्होंने कहा कि वे अभिनेत्री पर धोखाधड़ी का केस करेंगे। उन्होंने तृप्ति को आधी रकम का भुगतान कर दिया था। वे बाकी की रकम भी देने वाले थे, लेकिन उन्हें 5 मिनट रुकने के लिए कहा गया। उनसे कहा कि 5 मिनट में तृप्ति वहां पहुंच जाएंगी। आयोजकों के मुताबिक, अभिनेत्री की टीम ने अभी तक उनके पैसे लौटाए नहीं हैं।
तृप्ति की आने वाली फिल्में
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम पर आधारित है। फिल्म में तृप्ति की जोड़ी अभिनेता राजकुमार राव के साथ बनी है। तृप्ति अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ एक रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाली हैं। वह करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' में भी दिखेंगी। शाहिद कपूर के साथ भी उनकी एक फिल्म आने वाली है।