Page Loader
रजनीकांत की 'जेलर' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे 
रजनीकांत की 'जेलर' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार (तस्वीर: X/@Jailer_Movie)

रजनीकांत की 'जेलर' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे 

Sep 02, 2023
11:14 am

क्या है खबर?

रजनीकांत मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'जेलर' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इस फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ 'जेलर' 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। अब 'जेलर' OTT रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में जो दर्शक फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।

OTT

अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी फिल्म

'जेलर' का प्रीमियर 7 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जेलर शहर में है। यह सतर्क मोड सक्रिय करने का समय है।' 'जेलर' में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि जैसे शानदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए। इस फिल्म को लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट