'OMG 2', 'गदर 2' और 'जेलर' ने बनाया बॉक्स ऑफिस पर 100 सालों का नया रिकॉर्ड
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में बीते हफ्ते अलग-अलग भाषाओं में 4 बड़ी फिल्मों ने दस्तक देकर बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रखा दिया।
एक ओर सनी देओल की 'गदर 2', रजनीकांत की 'जेलर' और अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' का शानदार प्रदर्शन दिखाई दिया, वहीं चिरंजीवी की 'भोला शंकर' कोई खास कमाल नहीं कर पाई है।
हालांकि, इन फिल्मों ने अपनी 390 करोड़ की संयुक्त कमाई के साथ भारतीय सिनेमा के 100 साल के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया।
विस्तार
कोरोना के बाद अब तक का सबसे व्यस्त रहा बीता हफ्ता
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (PGI) ने एक संयुक्त बयान जारी कर 100 साल के इतिहास में बने इस रिकॉर्ड के बारे में जानकारी दी है।
बयान के मुताबिक, कोरोना वायरस के बाद इंडस्ट्री के फिर से पटरी पर लौटने के बाद 11 से 13 अगस्त का हफ्ते सबसे व्यस्त रहा है।
इसमें सिनेमाघरों में 2.10 करोड़ से अधिक दर्शक पहुंचे थे। यह पिछले 10 वर्षों के इतिहास में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
बयान
PGI और MAI अध्यक्ष ने जताई खुशी
PGI के अध्यक्ष शिबाशीष सरकार ने कहा, "सिनेमाघरों में दर्शकों की इस तरह की भीड़ हमने काफी समय से नहीं देखी थी। अब तो सुबह के शो भी बिक रहे हैं, जिससे हमारे उद्योग को नई ऊर्जा मिली है।"
MAI के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी का कहना है कि यह उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक हफ्ता रहा है। इससे साबित होता है कि भारत में लोग अच्छी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में ही जाना पसंद करते हैं।
ट्विटर पोस्ट
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया
BIGGGEST NEWS…
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 14, 2023
⭐️ #Jailer
⭐️ #Gadar2
⭐️ #OMG2
⭐️ #BholaaShankar
🔥 COMBINED Gross BO of ₹ 390 cr+
🔥 COMBINED Footfalls of 2.10 cr+
🔥 ALL-TIME Theatrical Gross #BO record in 100+ year history
Note: 11 - 13 Aug 2023 weekend
Multiplex Association of India and Producers Guild… pic.twitter.com/kofNvtXNpc
जानकारी
क्या है MAI और PGI?
MAI के भारत में 11 से अधिक सिनेमा चेन हैं, जो 500 से अधिक मल्टीप्लेक्स और 2,500 स्क्रीनों का संचालन करते हैं। यह भारत के मल्टीप्लेक्स उद्योग का लगभग 75 प्रतिशत है। PGI भारत में फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल सामग्री निर्माताओं का प्रमुख संघ है।
कमाई
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई जारी
रजनीकांत की 'जेलर' अभी तक दुनियाभर में 300 करोड़ और भारत में 159 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
सनी की 'गदर 2' ने 3 दिन में करीब 135 करोड़ रुपये कमाए है, वहीं अक्षय की 'ओह माय गॉड 2' की कमाई भी 50 करोड़ के पार होने जा रही है।
हालांकि, चिरंजीवी की 'भोला शंकर' की कमाई बाकी फिल्मों के मुकाबले में कम है, लेकिन सभी फिल्मों ने 390 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर इतिहास बनाया है।
विस्तार
कोरोना के समय था हाल-बेहाल
कोरोना वायरस का असर फिल्मी दुनिया पर काफी समय तक देखने को मिला था।
लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों से दर्शक गायब हो गए थे, वहीं स्थिति सामान्य होने के बाद भी बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में फिसड्डी साबित हो रही थीं।
इस दौरान 'सेल्फी', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'लाल सिंह चड्ढा' सहित कई बड़े सितारों की फिल्में ढेर हो गई थीं।
अब इस साल की शुरुआत के साथ बॉक्स ऑफिस पर फिर से बॉलीवुड ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई है।