रजनीकांत की 'जेलर' की एडवांस बुकिंग शुरू, रिलीज से पहले कमाए 19 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'जेलर' को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है।
यह फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'जेलर' का एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
अब खबर है कि फिल्म ने रिलीज से पहले भारत और अमेरिका में 19 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
'जेलर' ने एडवांस बुकिंग के जरिए भारत में पहले ही 12.8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
आंकड़े
भारत में किया 12.8 करोड़ रुपये का कारोबार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'जेलर' ने अपनी रिलीज से पहले तमिल में 11.7 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं तेलुगु संस्करण से फिल्म की 1.1 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इससे भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12.8 करोड़ रुपये हो गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में 'जेलर' के अब तक 37,000 टिकट बिक चुके हैं और इसने 6.64 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
बॉक्स ऑफिस
पहली बार दिखेगी रजनीकांत और मोहनलाल की जोड़ी
'जेलर' में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
पहली बार मोहनलाल और रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
11 अगस्त को टिकट खिड़की पर रजनीकांत की 'जेलर' का सामना अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' और सनी देओल की 'गदर 2' से होगा।
मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'भोला शंकर' भी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।