सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे जयदीप अहलावत, सैफ अली खान संग होगी भिड़ंत
पिछले काफी समय से सैफ अली खान और सिद्धार्थ आनंद एक एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके जरिए सैफ और सिद्धार्थ 16 साल बाद फिर साथ आ रहे हैं। इससे पहले दोनों ने 'सलाम नमस्ते' और 'ता रा रम पम' में काम किया था। अब खबर है कि इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनकी भिड़ंत सैफ के साथ होगी। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जयदीप निर्देशक सिद्धार्थ की आगामी एक्शन फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। इसमें वह खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। इसका निर्देशन रॉबी ग्रेवाल कर रहे हैं तो वहीं सिद्धार्थ इस फिल्म के प्रोडक्शन काम काम संभाल रहे हैं। यह फिल्म सीधा OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। OTT प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म को 60 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।
फिल्म में देखने को मिलेगा ताबड़तोड़ एक्शन
एक सूत्र ने पिंकविला को बताया, "सिद्धार्थ आनंद ने रॉबी ग्रेवाल निर्देशित इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए जयदीप अहलावत को चुना है। जयदीप पिछले कुछ वर्षों में हिंदी फिल्मों में प्रतिपक्षी भूमिकाओं के लिए शीर्ष पसंद के रूप में उभरे हैं। सिद्धार्थ खुद जयदीप के अभिनय के प्रशंसक हैं और मानते हैं कि वह नेटफ्लिक्स के लिए अपनी अगली दुनिया में बिल्कुल फिट बैठते हैं।" रिपोर्ट के अनुसार, यह तोड़फोड़ किस्म की एक्शन फिल्म होगी।