
जयदीप अहलावत ने खरीदी नई मर्सिडीज, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत ने हाल ही में खुद को उपहार में नई गाड़ी दी है। दरअसल, उन्होंने काली रंग की नई मर्सिडीज-बेंज GLS खरीदी है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जयदीप की इस गाड़ी की 1.32 करोड़ रुपये है।
जयदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपनी पत्नी ज्योति हुड्डा अहलावत के साथ देखा जा सकता है। दोनों गाड़ी के शोरूम में नजर आ रहे है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#JaideepAhlawat buys Mercedes-Benz GLS pic.twitter.com/lKFHzNmRFM
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) September 12, 2024
फिल्में
फिल्म 'महाराज' में नजर आ रहे हैं जयदीप
जयदीप को इन दिनों फिल्म 'महाराज' में देखा जा रहा है, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हो रही है। यह फिल्म 21 जून, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने संभाली है, वहीं इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं।
'महाराज' के जरिए आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। शरवरी वाघ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।