LOADING...
जयदीप अहलावत ने मुंबई में खरीदा अपने सपनों का आशियाना, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
जयदीप अहलावत ने खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

जयदीप अहलावत ने मुंबई में खरीदा अपने सपनों का आशियाना, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Jun 04, 2025
03:21 pm

क्या है खबर?

जयदीप अहलावत अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें पिछली बार फिल्म 'ज्वेल थीफ' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान नजर आए थे। फिल्म भले ही दर्शकों को पसंद नहीं आई, लेकिन हमेशा की तरह जयदीप ने अपनी दमदार अदाकारी से दिल जीत लिया। अब जयदीप एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह खास है। दरअसल, उन्होंने मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है।

अपार्टमेंट

जयदीप ने चुकाए 10 करोड़ रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सालों के संघर्ष के बाद, जयदीप और उनकी पत्नी ज्योति हुड्डा ने मुंबई के रिहायशी इलाके अंधेरी वेस्ट में 10 करोड़ रुपये का एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है। जयदीप और ज्योति ने 22 मई, 2025 को ये डील फाइनल की थी। उनकी ये संपत्ति पूर्णा अपार्टमेंट में स्थित है। इस अपार्टमेंट में उन्हें 4 कार पार्किंग स्पेस भी मिले हैं। इसके रजिस्ट्रेशन में उन्होंने 60 लाख रुपये का स्टांप शुल्क का भुगतान किया है।

लोकप्रियता

OTT के स्टार हैं जयदीप

बता दें कि जयदीप ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बड़े पर्दे से की थी, लेकिन उन्हें पहचान OTT से मिली। उन्हें वेब सीरीज 'पाताल लोक' में 'हाथीराम' के किरदार के लिए जाना जाता है। जयदीप ने 'बार्ड ऑफ ब्लड' से वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा था। करीना कपूर के साथ OTT पर आई फिल्म 'जाने जान' के लिए भी उन्होंने खूब तारीफें लूटी थीं। इसके अलावा फिल्म 'महाराज' में भी वह खूब लाइमलाइट में रहे थे।