इस वजह से श्रीदेवी ने जाह्नवी कपूर को फिल्मों में काम करने से किया था मना
क्या है खबर?
जाह्नवी कपूर अभिनेत्री के तौर पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में लगी हैं। उन्होंने शशांक खैतान की फिल्म 'धड़क' से पर्दे पर कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने अपने लिए बायोपिक 'गुंजन सक्सेना' चुनी।
अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी के पर्दे पर उतरने के कयास हमेशा से लगाए जाते थे। हालांकि, अब जाह्ववी ने खुलासा किया है कि श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी फिल्मों में काम करे।
एक इंटरव्यू में उन्होंने इसकी वजह बताई।
वजह
फिल्म इंडस्ट्री को जाह्नवी के लिए कठोर मानती थीं श्रीदेवी
ई टाइम्स से बातचीत में जाह्नवी ने बताया कि श्रीदेवी फिल्म इंडस्ट्री को एक कठोर इंडस्ट्री मानती थीं। उन्हें लगता था कि जाह्नवी इसमें काम करने के लिए बेहद कमजोर हैं।
जाह्नवी ने बताया कि जब उन्होंने अपनी मां से फिल्मों में काम करने को लेकर चर्चा की थी तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया था।
श्रीदेवी का कहना था कि उन्होंने इतने साल इंडस्ट्री में मेहनत की है ताकि उनके बच्चे आराम से जी सकें।
चिंता
खुद से जाह्नवी की तुलना को लेकर चिंतित थीं श्रीदेवी
श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि जाह्नवी फिल्म इंडस्ट्री के कठोर रवैये में ढल जाएं। उन्हें लगता था कि यहां उनकी बेटी को काफी तकलीफ होगी।
श्रीदेवी ने बॉलीवुड में करीब पांच दशक तक शानदार काम किया है। वह यह भी जानती थीं कि जाह्नवी की हर कदम पर उनसे तुलना होगी।
हालांकि जाह्नवी की मां यह भी बखूबी समझती थीं कि अगर उनकी बेटी अभिनय की दुनिया में कदम नहीं रखेगी तो वह खुश नहीं रहेगी।
श्रीदेवी
सुनहरा था श्रीदेवी का करियर
श्रीदेवी ने करीब पांच दशक तक पर्दे पर काम किया। हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने खूब नाम कमाया।
उनकी फिल्म 'चांदनी' ने युवाओं को प्यार के अलग मायने सिखाए।
फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में श्रीदेवी का किरदार सीमा सोनी भला किसे याद नहीं होगा।
परिवार के लिए ब्रेक लेने के बाद उन्होंने अभिनय की दूसरी पारी में 'मॉम' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी फिल्में कीं।
2018 में श्रीदेवी अचानक निधन हो गया।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगी जाह्नवी
हाल ही में जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुड लक जेरी' डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई है।
'जाह्नवी के खाते में कई अन्य फिल्में हैं। जाह्नवी करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में काम करेंगी।
करण की एक और फिल्म 'दोस्ताना 2' के साथ जाह्नवी का नाम जुड़ा है। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्नवी राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।
जाह्नवी इन दिनों वरुण धवन के साथ फिल्म 'बवाल' की शूटिंग कर रही हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म 'बवाल' सुर्खियों में है। फिल्म में जबरदस्त ऐक्शन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में एक ऐक्शन सीक्वेंस है जिसकी शूटिंग में एक दिन का खर्च करीब 2.5 करोड़ रुपये है।