जाह्नवी कपूर ने जताया दुख, कहा- बुरा लगता है जब नेपोटिज्म का आरोप लगता है
क्या है खबर?
जाह्नवी कपूर नई पीढ़ी की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। जाह्नवी फिल्म जगत में हर कदम पर अपनी मां श्रीदेवी से तुलना का अतिरिक्त भार लेकर आई हैं।
जाह्नवी श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं। ऐसे में अकसर उनपर नेपोटिज्म को लेकर तंज कसे जाते हैं और उनकी प्रतिभा पर सवाल उठाया जाता है।
नकारात्मकताओं से दूर, जाह्नवी अपनी कला को निखारने में लगी हुई हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इसपर अपना दर्द बयान किया है।
बयान
यह तकलीफ देता है- जाह्नवी
हार्पर्स बाजार इंडिया से बातचीत में जाह्नवी ने कहा, "यह तकलीफ देता है जब आप सचमुच मेहनत कर रहे हैं, खून-पसीना बहा रहे हैं या फिर किसी मानसिक तूफान से गुजर रहे हैं और इंटरनेट पर कोई भी आए और कह दे, 'ऐक्टिंग नहीं आती तो क्यों करती हो नेपोटिज्म की बच्ची।' अगर कोई कहे कि तुमने मिली में अच्छा काम किया लेकिन और बेहतर कर सकती हो तो मैं उसका सम्मान करती हूं।"
नुकसान
जाह्नवी को लगता है उन्हें स्टारकिड होने का मिला नुकसान
जाह्नवी को यह भी लगता है कि उन्हें स्टारकिड होने का खामियाजा भुगतना पड़ता है क्योंकि लोग उनकी फिल्में निष्पक्ष होकर नहीं देखते।
उन्होंने कहा, "लोगों को लगता है कि ओह! इसे तो सबकुछ आसानी से मिला है। मुझे उन्हें भरोसा दिलाना होता है कि मेरे पास उन्हें देने के लिए कुछ है, मैं मेहनत करती हूं। मुझे जो भी मिला है मुझे उसका मोल पता है। मुझे सिनेमा से प्यार है।"
पुराना बयान
पहले भी कही थी ऐसी बात
इससे पहले भी जाह्नवी ने अपनी मेहनत के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी।
उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि वह सबसे खूबसूरत नहीं है, सबसे प्रतिभावान भी नहीं हैं लेकिन वह जानती हैं कि जब वह सेट पर होती हैं तो सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले कलाकार होती हैं।
जाह्नवी को उनकी पिछली फिल्म 'मिली' के लिए खूब तारीफ मिली थी। उनके प्रदर्शन को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था।
आने वाली फिल्में
ये हैं जाह्नवी की आने वाली फिल्में
जाह्नवी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह वरुण धवन के साथ 'बवाल' में नजर आएंगी। यह एक जबरदस्त एक्शन फिल्म होगी।
वह राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर और मिसेज माही' में क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगी। इसके लिए उन्होंने क्रिकेट की खूब प्रैक्टिस की है।
उनके अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की ससुपरहिट फिल्म 'तेजाब' में होने की भी चर्चा है।
वह 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी नजर आने वाली हैं।