'पुष्पा' के अभिनेता जगदीश प्रताप गिरफ्तार, फिल्म में बने थे अल्लू अर्जुन के दोस्त
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन अभिनीत 'पुष्पा' में दिखे अभिनेता जदगीश प्रताप को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर अपनी गर्लफ्रेंड को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पिछले कुछ समय से एक साथ रह रहे थे। महिला ने 29 नवंबर को आत्महत्या की थी।
मृतिका के परिवारवालों ने उनकी मौत के लिए जगदीश को जिम्मेदार ठहराया है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिनेता को धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट
जगदीश के पास था गर्लफ्रेंड का निजी वीडियो
जांच के दौरानेेेे पुलिस को पता चला कि जगदीश पिछले कुछ वक्त से लगातार अपनी गर्लफ्रेंड को उनकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दे रहे थे।
जगदीश के पास मृत महिला का एक वीडियो भी है, जिसमें वह किसी अन्य व्यक्ति के साथ हैं।
फिलहाल पुलिस ने जगदीश को रिमांड पर भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
'पुष्पा' में जगदीश ने अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव का किरदार निभाया था।