सुकेश चंद्रशेखर मामले में घिरीं जैकलीन फर्नांडिस ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग
क्या है खबर?
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ रिश्तों के कारण मुश्किल में हैं। इस मामले के कारण वह मीडिया में भी लगातार सुर्खियों में हैं। हालांकि, अभिनेत्री की पूरी कोशिश है कि इस मामले के बीच उनका करियर स्थिर रहे।
शनिवार को ही सुकेश की जैकलीन के नाम एक चिट्ठी सामने आई थी। अब रविवार को जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है।
पोस्ट
जैकलीन और सोनू ने साझा कीं 'फतेह' की तस्वीरें
जैकलीन ने सोनू सूद के साथ अपनी नई फिल्म 'फतेह' की शूटिंग शुरू कर दी है।
उन्होंने पंजाब से अपनी और सोनू की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह पंजाबी लुक में नजर आ रही हैं।
तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'फतेह का खूबसूरत पहला दिन।'
इस पोस्ट पर सोनू और जैकलीन दोनों के प्रशंसक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वे जल्द इस फिल्म को पर्दे पर देखना चाहते हैं।
फतेह
2021 में सोनू ने की थी घोषणा
सोनू ने दिसंबर, 2021 में इस फिल्म की घोषणा की थी। फिल्म का निर्देशन अभिनंदन गुप्ता कर रहे हैं और इसका निर्माण जी स्टूडियोज कर रहा है।
यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें सोनू का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म असल घटनाओं से प्रेरित होगी।
फिल्म की घोषणा के समय सोनू ने कहा था कि इसकी कहानी में उनकी काफी दिलचस्पी है और वह इसका हिस्सा बनकर उत्साहित हैं।
मामला
ED ने जैकलीन को बनाया है आरोपी
सुकेश चंद्रशेखर द्वारा 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन को आरोपी बनाया है।
ED की जांच में खुलासा हुआ था कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के तोहफे दिए थे।
उसने अभिनेत्री के परिवारवालों को भी तोहफे दिए थे।
आरोप है कि जैकलीन, सुकेश की सच्चाई जानने के बाद भी उससे शादी करने वाली थीं।
सुकेश, जैकलीन संग रिश्ते को कुबूल चुका है, जबकि जैकलीन हमेशा इससे इनकार करती रही हैं।
चिट्ठी
जैकलीन के नाम सुकेश ने लिखी थी चिट्ठी
सुकेश बार-बार सार्वजनिक रूप से जैकलीन का नाम मामले में ले रहा है।
महिला दिवस के मौके पर उसने एक चिट्ठी लिखकर कहा था कि उसकी वजह से जैकलीन की जिंदगी में जो भूचाल आया है, वह सब ठीक कर देगा।
शनिवार को भी अपने जन्मदिन के मौके पर उसने एक चिट्ठी जारी की जिसमें उसने लिखा कि उसे जैकलीन की कमी महसूस हो रही है।
उसने लिखा कि उसके मन में जैकलीन के लिए प्यार कभी कम नहीं होगा।