
जैकलीन के गिफ्ट के लिए उनके स्टाइलिस्ट को सुकेश ने भेजे थे 3 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
सुकेश चंद्रशेखर धोखाधड़ी मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं।
अब दिल्ली पुलिस ने उनकी स्टाइलिस्ट लीपाक्षी एल्लावाड़ी से पूछताछ की है।
इस पूछताछ में लीपाक्षी ने जैकलीन और सुकेश के रिलेशनशिप की बात कबूल की। सुकेश ने जैकलीन के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए लीपाक्षी को भी तीन करोड़ रुपये दिए थे।
खुलासा
जैकलीन को गिफ्ट देने के लिए स्टाइलिस्ट से ली थी राय
जैकलीन की स्टाइलिस्ट लीपाक्षी ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में अपना बयान दर्ज कराया है।
लीपाक्षी ने बताया कि वह सुकेश और जैकलीन के संबंध के बारे में जानती थीं। सुकेश ने जैकलीन को गिफ्ट देने के लिए उनसे फोन पर कपड़ों के ब्रैंड के बारे में राय भी ली थी। उसने गिफ्ट खरीदने के लिए लीपाक्षी को पैसे भी ट्रांसफर किए थे।
हालांकि, उनके अनुसार सुकेश के गिरफ्तार होने पर जैकलीन ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था।
गिफ्ट
जैकलीन ने कबूली इन महंगे गिफ्ट्स को लेने की बात
उधर जैकलीन ने भी सुकेश से कई तरह के गिफ्ट लेने की बात कबूली है।
NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार जैकलीन ने माना है कि सुकेश ने उन्हें पांच घड़ियां, 20 गहने, 65 जोड़ी फुटवेअर, 47 ड्रेस, 32 बैग, 9 पेंटिंग और वर्साचे का एक क्रॉकरी सेट गिफ्ट किया था।
जैकलीन से पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने लंबी पूछताछ की थी।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी बनाया है।
आरोप
मामले में आरोपी हैं जैकलीन, ये हैं आरोप
जैकलीन पर आरोप है कि उन्हें सुकेश की जालसाजी के बारे में पता था फिर भी उन्होंने उससे महंगे तोहफे लिए।
इससे पहले हुई पूछताछ में सुकेश ने जैकलीन के साथ रिलेशनशिप कबूला था जबकि जैकलीन ने इससे इनकार कर दिया था।
इस मामले में अप्रैल में ED ने जैकलीन की संपत्ति भी जब्त की थी।
वहीं मामले में नोरा फतेही को गवाह बनाया गया है। पुलिस ने पिछले हफ्ते नोरा से भी पूछताछ की थी।
अन्य अभिनेत्रियां
निक्की तंबोली और चाहत खन्ना भी मामले में फंसीं
सुकेश मामले में टीवी अभिनेत्री निक्की तंबोली और चाहत खन्ना का नाम भी जुड़ चुका है।
आरोप है कि निक्की ने 2018 में तिहाड़ जेल में सुकेश से मुलाकात की थी। सुकेश ने उन्हें करीब 3.5 करोड़ रुपये दिए थे।
वहीं चाहत को सुकेश ने दो लाख रुपये और वर्साचे की एक घड़ी गिफ्ट की थी।
दोनों अभिनेत्रियों का सुकेश से उसकी साथी पिंकी ईरानी ने परिचय कराया था। उसी ने तिहाड़ में दोनों की सुकेश से मुलाकात कराई थी।
मामला
क्या है 200 करोड़ रुपये ठगी का यह मामला?
यह मामला सुकेश द्वारा तिहाड़ जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने से जुड़ा है। सुकेश पर पैसों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था।
मामला करोड़ों की जबरन वसूली के रैकेट से जुड़ा है। सुकेश इस रैकेट का संचालन करता था।
उसने देश के नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है। उसपर रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की पत्नी अदिति से करीब 215 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है।
उसके खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।