भूषण कुमार की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं जैकलीन फर्नांडिज
क्या है खबर?
भले ही श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिज की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया, बावजूद इसके उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है।
जैकलीन के खाते से एक से बढ़कर एक फिल्में जुड़ी हुई हैं और अब सुनने में आ रहा है कि उन्होंने निर्माता भूषण कुमार की एक एक्शन पैक्ड थ्रिलर फिल्म साइन कर ली है।
आइए जानते हैं कि जैकलीन की इस नई फिल्म के बारे में और क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
लंदन में जून से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी जैकलीन
पिंकविला के मुताबिक यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिलहाल इसका नाम 'दीया' रखा गया है। फिल्म की शूटिंग लंदन में होगी। जैकलीन जून से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
'राम सेतु' की शूटिंग पूरी करने के बाद जैकलीन अपनी इस नई फिल्म की शुरुआत करेंगी।
फिल्म की बची-खुची शूटिंग मुंबई मे होगी। भूषण कुमार फिल्म के निर्माता है, जिन्होंने फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है। अभी निर्देशक से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।
चर्चा
पिछले दिनों 'रामसेतु' की शूटिंग कर रही थीं जैकलीन
जैकलीन पिछले काफी समय से फिल्म 'रामसेतु' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी।
वह कई मौकों पर अक्षय के साथ नजर आई थीं। फिल्म के सेट से उनकी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।
हालांकि, अक्षय के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग रुक गई है और जैकलीन ने सावधानी बरतते हुए खुद को आइसोलेट कर दिया है।
प्रोजेक्ट
भूषण के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं जैकलीन
जैकलीन इससे पहले फिल्म 'रॉय' में भूषण के साथ काम कर चुकी हैं। इस फिल्म को विक्रमजीत सिंह ने निर्देशित किया था। फिल्म में जैकलीन के साथ रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल नजर आए थे।
भूषण जैकलीन अभिनीत फिल्म 'सर्कस' को भी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। टी-सीरीज के म्यूजिक वीडियो 'GF BF' में भी जैकलीन को थिरकते देखा जा चुका है।
इससे पहले 'जुम्मे की रात', 'चिट्टियां कलाइयां' और 'एक दो तीन' में भी दोनों ने साथ काम किया था।
वर्कफ्रंट
जैकलीन की ये फिल्में हैं कतार में
जैकलीन जल्द ही फिल्म 'अटैक' में जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी।
इसके अलावा वह फिल्म 'भूत पुलिस' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। रमेश तौरानी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। जैकलीन के साथ फिल्म में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर भी अहम भूमिका में दिखेंगे।
जैकलीन निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' का भी हिस्सा हैं। रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े भी इस फिल्म से जुड़े हैं। इसके अलावा जैकलीन फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगी।