हॉलीवुड डेब्यू में एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आ सकती हैं जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस अपने अभिनय के साथ-साथ खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में इस अभिनेत्री ने अपनी काबिलियत के बदौलत अलग मुकाम हासिल किया है। इस साल की शुरुआत में जनवरी में खबर आई थी कि जैकलीन हॉलीवुड फिल्म 'वुमेन्स स्टोरीज' से हॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाली हैं। यह फिल्म 6 हिस्सों में बनेगी। अब जानकारी सामने आ रही है कि जैकलीन इस फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखने वाली हैं।
'वुमेन्स स्टोरीज' में अलग-अलग जॉनर की छह कहानियों को फिल्माया जाएगा
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन अपने हॉलीवुड के डेब्यू प्रोजेक्ट 'वुमेन्स स्टोरीज' में एक पुलिस की भूमिका में नजर आएंगी। यह एक एंथोलॉजी फिल्म होगी, जिसे 6 भाग में निर्मित किया जाएगा। दिलचस्प है कि इस फिल्म को दुनियाभर की 6 महिला निर्देशकों द्वारा निर्मित किया जाएगा। इसमें सभी फीमेल कलाकारों को कास्ट किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन लीना यादव कर रही हैं। इसमें अगल-अलग जॉनर की 6 कहानियों को फिल्माया जाएगा।
जैकलीन ने पिछले साल अक्टूबर में पूरी की शूटिंग
एक सूत्र ने कहा, "जैकलीन ने इस एंथोलॉजी की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में पूरी कर ली है। इस प्रोजेक्ट की घोषणा से पहले ही जैकलीन ने इसकी शूटिंग को पूरा कर लिया था। फिल्म के पूरे हिस्से की शूटिंग मुंबई में की गई है। जैकलीन जिस शॉर्ट फिल्म में काम कर रही हैं, उसका नाम 'शेयरिंग अ राइड' है।" इसमें ट्रांसजेंडर मॉडल अंजलि लामा भी अहम किरदार में दिखने वाली हैं।
सलमान की 'राधे' के आइटम नंबर में थिरकती नजर आई है जैकलीन
बताया जा रहा है कि 'भूत पुलिस' की शूटिंग शुरू करने से पहले ही इस प्रोजेक्ट की शूटिंग जैकलीन ने खत्म कर ली थी। 'भूत पुलिस' में जैकलीन के साथ सैफ अली खान दिखने वाले हैं। जैकलीन को आखिरी बार 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में आइटम नंबर 'दिल दे दिया' में देखा गया था। इस आइटम नंबर में वह सलमान के साथ थिरकती हुई नजर आई थीं। इस गाने को हिमेश रेशमिया द्वारा कंपोज किया गया था।
इन फिल्मों में दिखेंगी जैकलीन
जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। 'अटैक' में वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद कर रहे हैं। जैकलीन निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' का भी हिस्सा हैं। रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े इस फिल्म में दिखेंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'बच्चन पांडे' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में वह दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं।