
सुकेश चंद्रशेखर को पसंद आया जैकलीन फर्नांडिस का कान्स लुक, तारीफ में कही ये बात
क्या है खबर?
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं।
महाठग सुकेश चंद्रशेखर हर बार उन्हें प्यारभरा एक नया खत लिखकर उन्हें लोगों के बीच चर्चा का विषय बना देता है।
अब एक बार फिर वह सुकेश के नए खत के चलते चर्चा में आ गई हैं। हमेशा की तरह सुकेश ने एक बार फिर जैकलीन पर खूब प्यार लुटाया है।
उन्होंने अभिनेत्री के कान्स लुक की भी खूब प्रशंसा की है।
बयान
मैं तुमसे और भी ज्यादा प्यार करने लगा हूं- सुकेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुकेश ने जैकलीन के प्रति एक बार फिर से अपने प्यार का इजहार किया है।
उन्होंने अभिनेत्री को उनके नाम का एक 'स्टार' भी उपहार में दिया है।
सुकेश ने कहा, "मैं तुम्हारी याद आती है। मैं तुमसे और भी ज्यादा प्यार करने लगा हूं। बेबी, तुमने कान्स में सबका दिल जीत लिया। तुम हमेशा की तरह बहुत सुंदर दिख रही थीं। तुमने मेरा दिल फिर से चुरा लिया है।"
सुकेश
कई बार प्यार का इजहार कर चुका सुकेश
सुकेश ने लिखा, "मैं तुम्हें तुम्हारे नाम का एक 'स्टार' उपहार में दे रहा हूं। अब तुम उन कुछ खास लोगों की सूची में हो जिनके पास असली स्टार है। तुम इसकी हकदार हो। यह सितारा हमेशा के लिए अमर रहेगा, जैसे हमारा एक-दूसरे के लिए प्यार।"
इससे पहले सुकेश ने जैकलीन के जन्मदिन पर खत लिखकर खूब प्यार लुटाया था। क्रिसमस और वैलेंटाइन डे पर भी वह जैकलीन के प्रति अपने प्यार का इजहार कर चुका है।