सुकेश चंद्रशेखर मामला: जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पिछले कुछ वक्त से अपनी किसी फिल्म से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
जब से ठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका नाम जुड़ा है, वह लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही हैं।
आज यानी 6 जनवरी को जैकलीन, सुकेश से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेशी के लिए दिल्ली के पटियालाा हाउस कोर्ट पहुंचीं, जहां इस मामले की सुनवाई होनी है।
जैकलीन
जैकलीन पर हैं ये आरोप
बता दें, जैकलीन ने पिछली सुनवाई के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की गई देश से बाहर जाने वाली याचिका वापस ले ली थी।
यह मामला सुकेश द्वारा तिहाड़ जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने से जुड़ा है। जैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश से कई महंगे गिफ्ट लिए हैं, जिसमें ज्वेलरी, घोड़ा, विदेशी बिल्ली और कार आदि शामिल हैं।
अब ED और दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
दिल्ली: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज पटियाला कोर्ट पहुंचीं। #MoneyLaunderingCase pic.twitter.com/sxrQkh8ifl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2023