दिवंगत अभिनेत्री प्रिया राजवंश की प्रेम कहानी पर्दे पर उतारेंगी जैकलीन फर्नांडिस
पिछले काफी समय से खबरें थीं कि जैकलीन फर्नांडिस जल्द ही निर्देशक प्रदीप सरकार की अगली फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। यह वही फिल्म है, जिसमें अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री प्रिया राजवंश की लव स्टोरी पर्दे पर जीवंत की जाएगी। खबर है कि इस फिल्म में अब जैकलीन की एंट्री हो गई है। फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट ने सुबोध लाल की किताब 'प्रिया इंटरप्टेड' के राइट्स खरीद लिए हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
फिल्म के लिए फाइनल हो गईं जैकलीन
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म के लिए जैकलीन का नाम फाइनल हो गया है। पिछले दिनों निर्देशक प्रदीप सरकार ने बताया था कि जैकलीन ने इस फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की है। फिल्म में प्रिया और उनके प्रेमी चेतन आनंद के साथ उनके रिश्ते को दिखाया जाएगा, जो दिग्गज अभिनेता देवानंद के बड़े भाई थे। चेतन के बेटे प्रिया से इतनी नफरत करते थे कि उन्होंने घर के नौकरों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी थी।
कैसे हुई चेतन और प्रिया की मुलाकात?
22 की उम्र में एक नाटक करने के दौरान एक फोटोग्राफर ने प्रिया की तस्वीर खींची और वह फोटो किसी तरह निर्माता चेतन के पास पहुंची। चेतन अपनी फिल्म 'हकीकत' के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे। तस्वीर देखते ही वह प्रिया की खूबसूरती से इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने प्रिया से संपर्क कर उन्हें मुंबई आने का न्योता दिया। दोनों की मुलाकात हुई और यहीं से शादीशुदा चेतन के साथ प्रिया की प्रेम कहानी शुरू हुई।
प्रिया ने चेतन के साथ कीं सभी फिल्में
प्रिया बहुत खूबसूरत थीं। उनका अभिनय भी दमदार था, बावजूद इसके वह बहुत कम फिल्मों में नजर आईं। वजह यह थी कि चेतन ने प्रिया को बाहर की कोई फिल्म नहीं करने दी। उन्होंने जितनी भी फिल्में कीं, सभी चेतन के साथ ही की थीं।
क्या बोले फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट?
निर्माता दीपक मुकुट के सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट ने प्रिया के जीवन पर आधारित किताब 'प्रिया इंटरप्टेड' के लेखक सुबोध लाल से राइट्स ले लिए हैं। फिल्म इसी पर आधारित होगी। दीपक ने कहा, "मैंने प्रिया राजवंश और चेतन आनंद की यह कहानी इसलिए चुनी, क्योंकि इसमें सस्पेंस, थ्रिल, रोमांस, ड्रामा और मिस्ट्री सबकुछ है। यह अनोखी कहानी अब तक दर्शकों तक नहीं पहुंची है।" बता दें कि इस फिल्म के लिए अभिनेता विवेक ओबेरॉय से संपर्क किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
दीपक मुकुट एक मशहूर निर्माता हैं। वह 'जीनियस', 'झूठा कहीं का' और 'तैश' जैसी फिल्मों के निर्माता रहे हैं। दीपक अभिनेत्री कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'धाकड़' और राधिका आप्टे की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'फॉरेंसिक', 'कंजूस मक्खीचूस' और 'अपने 2' से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी जैकलीन
जैकलीन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'राम सेतु' में अक्षय कुमार और नुसरत भरूचा के साथ नजर आएंगी। रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' में भी जैकलीन अहम भूमिका निभाने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। इसके अलावा जैकलीन के खाते से सलमान खान की फिल्म 'किक 2' जुड़ी है। जैकलीन साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप के साथ कन्नड़ फिल्म 'विक्रांत रोणा' में भी दिखाई देंगी।