
सलमान खान की वजह से जैक्लिन फर्नांडीज को मिली 'किक 2'!
क्या है खबर?
बॉलीवुड में ऐसा कम ही देखा गया है कि सीक्वल फिल्मों में लीड हीरोइन को दोहराया गया हो।
जैक्लिन ने इसी कड़ी में अपनी एक फिल्म के सीक्वल में एंट्री ले ली है।
जी हां, जैक्लिन, 'किक 2' में नजर आने वाली हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले इस फिल्म में कोई और हीरोइन नजर आने वाली थी, लेकिन जैक्लिन इस फिल्म को किसी भी हाल में अपने हाथ से निकलने नहीं देना चाहती थीं।
हीरोइन
'किक 2' से मानुषी करने वालीं थीं डेब्यू
'किक 2' को साजिद नाडियाडवाला डायरेक्ट करने वाले हैं।
साजिद, फिल्म में मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर को लेने के इच्छुक थे।
खबरें भी थीं कि मानुषी, 'किक 2' से डेब्यू करेंगी, लेकिन अब इसमें लीड रोल के लिए जैक्लिन को चुन लिया गया है।
फिल्म में जैक्लिन को रोल मिलने की वजह भी कम दिलचस्प नहीं है।
रोल के लिए जैक्लिन ने किसी और नहीं बल्कि अपने दोस्त सलमान खान से साजिद के पास सिफारिश भी लगवाई।
खुलासा
फिल्म के लिए जैक्लिन ने सलमान से लगावाई सिफारिश- सोर्स
डेक्कन क्रोनिकल के सोर्स के मुताबिक, "जैक्लिन किसी भी हाल में 'किक 2' करना चाहती थीं। जैक्लिन ने सलमान के जरिए साजिद के पास सिफारिश भी लगवाई। ऐसे में फिल्म के लिए जैक्लिन के नाम को कंफर्म कर दिया गया है।"
सोर्स के मुताबिक, "फिल्म में किसी और हीरोइन को लेने के विचार को अब ड्रॉप कर दिया गया है।"
वाकई जैक्लिन ने फिल्म पाने के लिए काफी जोड़-तोड़ लगाए और फिल्म अपने नाम कर ही ली।
नेटफ्लिक्स
'मिसेज सीरियल किलर' में दिखेंगी जैक्लिन
जैक्लिन के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह अपनी डिजिटल फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' की शूटिंग कर रही हैं।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। इसमें जैक्लिन के साथ मनोज वाजपेयी और मोहित रैना भी दिखाई देने वाले हैं।
बता दें कि इस फिल्म को शिरीष कुंदर डायरेक्ट कर रहे हैं। फराह खान फिल्म की प्रोड्यूसर हैं।
जैक्लिन की आखिरी रिलीज़ 'रेस 3' थी। इसमें उनके साथ सलमान खान थे।
ट्विटर पोस्ट
'मिसेज सीरियल किलर' के लुक में जैक्लिन
Just a very excited PSA that @Asli_Jacqueline is officially part of the Netflix fam with Mrs. Serial Killer. Here's hoping that if we are ever framed for murder, she's got our back! pic.twitter.com/bHhiyCKFJm
— Netflix India (@NetflixIndia) April 24, 2019
बॉलीवुड
मानुषी के डेब्यू को लेकर आ चुकी हैं कई रिपोर्ट्स
मानुषी की बात करें तो कुछ समय पहले रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि वह अक्षय कुमार के अपोजिट डेब्यू करेंगी। कहा गया था कि मानुषी, पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक में दिखेंगी।
फिल्म में मानुषी पृथ्वीराज की तीन पत्नियों में से एक संयुक्ता के किरदार में दिखेंगी। कहा जा रहा है कि मानुषी ने फिल्म साइन कर ली है।
हालांकि, एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मानुषी फराह की फिल्म से डेब्यू करेंगी।