Page Loader
एक्टर नहीं एक पत्रकार बनना चाहते थे जैकी श्रॉफ, अभिनेता ने किया खुलासा
एक्टर नहीं एक पत्रकार बनना चाहते थे जैकी श्रॉफ

एक्टर नहीं एक पत्रकार बनना चाहते थे जैकी श्रॉफ, अभिनेता ने किया खुलासा

Aug 30, 2021
07:51 am

क्या है खबर?

जग्गू दादा के नाम से चर्चित जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के महान अभिनेता माने जाते हैं। इन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता है। वह हमेशा अपने बेबाक बयानों को लेकर जाने जाते हैं। अब एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए अभिनेता जैकी ने अपने करियर को लेकर एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वह एक्टर के बजाय एक पत्रकार बनना चाहते थे।

जानकारी

जैकी की 'द इंटरव्यू: नाइट ऑफ 26/11' शनिवार को हुई रिलीज

जैकी की नई फिल्म 'द इंटरव्यू: नाइट ऑफ 26/11' शनिवार को रिलीज हुई है। अभिनेत्री अंजुम नायर के साथ जैकी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। जैकी की यह फिल्म सुपरहिट डच फिल्म 'द इंटरव्यू' की हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म में वह एक वॉर कॉरेस्पोंडेंट की भूमिका में दिखे हैं। इसी फिल्म के सिलसिले में बातचीत करते हुए जैकी ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि वह एक पत्रकार बनना चाहते थे।

सूचना

इस सवाल का जवाब देते हुए जैकी ने किया खुलासा

अभिनेता जैकी से पूछा गया कि क्या इस फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभाने के लिए उन्होंने कोई रेफरेंस पॉइंट लिया था। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "नहीं, ऐसा कोई रेफरेंस पॉइंट नहीं था। वास्तव में मेरे पिताजी एक पत्रकार थे और वह ब्लिट्ज के लिए लिखते थे, जो एक टैब्लॉइड था। मैं हमेशा से एक पत्रकार बनना चाहता था और इसके लिए मैंने आवेदन भी किया था।"

सूचना

जैकी को मिल गया था एक प्रेस कार्ड

जैकी ने कहा कि उनके पिता ने बताया था कि पत्रकार बनने के लिए उन्हें किसी अखबार में काम करना होगा। उन्हें हर हफ्ते एक लेख लिखने की सलाह दी गई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस काम के लिए एक प्रेस कार्ड भी मिल गया था। यही वजह थी कि वह फिल्म 'द इंटरव्यू: नाइट ऑफ 26/11' में अपनी भूमिका के लिए काफी उत्साहित थे। इस फिल्म का निर्देशन लॉरेन्स सी पोस्टमा ने किया है।

वर्कफ्रंट

ये हैं जैकी की आगामी फिल्में

जैकी के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में उन्हें देखा गया है। इसके अलावा उन्हें अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशी' में देखा जाएगा। इसमें अक्षय के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। वह अंकुश भट्ट की फिल्म 'फिरकी' में भी दिखाई देने वाले हैं। वह नवनीत बाज सैनी की फिल्म 'विवश' में भी नजर आएंगे।