जैकी श्रॉफ 10 साल बाद मराठी सिनेमा में वापसी को तैयार, शरद केलकर दिखेंगे साथ
क्या है खबर?
अभिनेता जैकी श्रॉफ को इन दिनों सिकंदर खेर के साथ वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' में देखा जा रहा है, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रहा है। इस सीरीज को आप अमेजन MX प्लेयर पर मुफ्त में देख सकते हैं।
इससे पहले जैकी फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आए थे। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
अब जैकी लगभग 10 साल बाद मराठी सिनेमा में वापसी को तैयार हैं।
रिपोर्ट
जैकी को मिला मराठी फिल्म का प्रस्ताव
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, जैकी को एक मराठी फिल्म का प्रस्ताव मिला है, जिसमें वह हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शरद केलकर के साथ नजर आएंगे। यह एक साइंस-फिक्शन हॉरर फिल्म है, जिसका ऐलान जल्द ही हो सकता है।
जैकी पिछली बार मराठी फिल्म 'शेगाविचा योगी गजानन' में नजर आए थे। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
अब जैकी 10 साल बाद मराठी सिनेमा में लौट रहे हैं।
बयान
शरद केलकर भी हैं फिल्म का अहम हिस्सा
साइंस-फिक्शन हॉरर फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "यह एक साइंस-फिक्शन हॉरर फिल्म है। इस जॉनर ने ही जैकी सर का ध्यान खींचा। फिल्म में शरद केलकर भी हैं। ज्यादातर शूटिंग पुणे और उसके आसपास हुई है। यह फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी"
बता दें कि यह शरद और जैकी के बीच दूसरा सहयोग है। इससे पहले दोनों ने साल 2004 में आई कॉमेडी फिल्म 'हलचल' में साथ काम किया था।