जैकी श्रॉफ के अभिनय पर नहीं पड़ा उम्र का असर, ये हालिया फिल्में हैं सबूत
क्या है खबर?
जैकी श्रॉफ करीब 4 दशक से ज्यादा समय से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इतने सालों में उन्होंने अपने किरदारों से अपनी विशेष पहचान बनाई है।
न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने व्यक्तित्व के लिए भी जैकी अलग पहचान रखते हैं।
1 फरवरी को जैकी 67 वर्ष के हो गए हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी वह लगातार दर्शकों को मनोरंजन कर रहे हैं। नजर डालते हैं, उनकी हालिया फिल्मों पर।
#1
'मस्त में रहने का'
जैकी की फिल्म 'मस्त में रहने का' पिछले साल दिसंबर में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। फिल्म में जैकी और नीना गुप्ता की जोड़ी नजर आई थी।
फिल्म में जैकी ने एक ऐसे बुजुर्ग का किरदार निभाया था जो उम्र के इस पड़ाव पर बिल्कुल अकेला है और उसकी जीने की इच्छा खत्म हो गई है। उसकी जिंदगी में नीना के किरदार की एंट्री होती है, जो उसे बेफिक्र होकर जीना सिखाती है।
#2
'लाइफ इज गुड'
'लाइफ इज गुड' 2022 में रिलीज हुई थी। निर्देशक अनंत महादेवन की यह फिल्म एक बुजुर्ग और 6 साल की एक बच्ची की दोस्ती की दिल छू लेने वाली कहानी है।
इस फिल्म में भी जैकी ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई थी, जो खुद से लड़ रहा है। इसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है, जब उसकी एक बच्ची से दोस्ती होती है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
#3
'फोन भूत'
'फोन भूत' नवंबर, 2022 में रिलीज हुई थी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी, और ईशान खट्टर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
फिल्म में सिद्धांत और ईशान के किरदार भूत पकड़ने का व्यापार करते हैं। इस काम में असल भूत बनीं कैटरीना उनकी मदद करती हैं।
'फोन भूत' में जैकी विलेन बने थे। उन्होंने तांत्रिक आत्माराम का किरदार निभाया है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#4
'अतिथि भूतो भव:'
'अतिथि भूतो भव:' एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें जैकी एक भूत के किरदार में नजर आए थे।
फिल्म में प्रतीक गांधी (श्रीकांत) और शरमिन सेगल मुख्य भूमिका में हैं। एक दिन इनके घर में एक भूत रहने आ जाता है और पिछले जन्म में श्रीकांत का पोता होने का दावा करता है।
चीजें तब और हास्ययास्पद हो जाती हैं, जब वह अपनी पुरानी प्रेमिका से मिलने की जिद करता है।
यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
#5
'सूर्यवंशी'
'सूर्यवंशी' रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है, जो 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना मुख्य भूमिका में थे।
फिल्म में उन्होंने उमर हाफिज का किरदार निभाया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
अब जैकी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' में अपने इस किरदार के साथ पर्दे वापसी करेंगे। सिंघम अगेन में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय, दीपिका पादुकोण समेत कई सितारे नजर आने वाले हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जैकी ने 1982 में फिल्मों में कदम रखा था। वह अब तक 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। 'कर्मा', 'काश', 'राम लखन', 'परिंदा', 'मैं तेरा दुश्मन', 'त्रिदेव', 'दूध का कर्ज', 'सौदागर', 'रंगीला' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय का दम दिखा।