Page Loader
जैकी श्रॉफ ने 'बेबी जॉन' की असफलता पर दी प्रतिक्रिया, कहा- निर्माताओं के लिए बुरा लगा
जैकी श्रॉफ ने 'बेबी जॉन' की असफलता पर दी प्रतिक्रिया (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@7marblesstudios)

जैकी श्रॉफ ने 'बेबी जॉन' की असफलता पर दी प्रतिक्रिया, कहा- निर्माताओं के लिए बुरा लगा

Jan 14, 2025
07:25 pm

क्या है खबर?

अभिनेता जैकी श्रॉफ इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं। इस वेब सीरीज को आप कल (15 जनवरी) अमेजन MX प्लेयर पर मुफ्त में देख सकते हैं। इससे पहले जैकी फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी। अब जैकी ने पहली बार 'बेबी जॉन' की सअफलता पर प्रतिक्रिया दी है।

बयान

खुद के लिए नहीं, निर्माताओं के लिए बुरा लगता है- जैकी 

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में जैकी ने कह, "सच कहूं तो मुझे निर्माताओं के लिए बुरा लगता है। वो फिल्म की असफलता से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। वे फिल्मों पर बहुत पैसा लगाते हैं और उम्मीद करते हैं कि फिल्म चलेगी और जब ऐसा नहीं होता है यह दुखद होता है। दुख होता है निर्माताओं के लिए। आप अपना काम ईमानदारी से करते हैं, लेकिन जिन लोगों ने पैसा लगाया है, हमें उनके बारे में भी सोचना होगा।"

बेबी जॉन

'बेबी जॉन' में नजर आए थे ये कलाकार 

'बेबी जॉन' में वरुण धवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। कीर्ति सुरेश, सान्या मल्होत्रा, राजपाल यादव और वामिका गब्बी भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के अंत में सलमान खान का कैमियो है। फिल्म को कलीस ने निर्देशित किया है,वहीं एटली इसके निर्माता हैं। इसने बॉक्स ऑफिस पर केवल 39.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमाघरों के बाद अब यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।