LOADING...
नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ की 'मस्त में रहने का' का ट्रेलर जारी, फिल्म कब आएगी?

नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ की 'मस्त में रहने का' का ट्रेलर जारी, फिल्म कब आएगी?

Dec 04, 2023
01:19 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'मस्त में रहने का' का ऐलान किया था। इसमें वह जैकी श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 8 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इससे पहले अब निर्माताओं ने 'मस्त में रहने का' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। नीना और जैकी की दमदार अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

मस्त में रहने का

फिल्म में राखी सावंत भी आएंगी नजर

'मस्त में रहने का' का निर्देशन विजय मौर्य ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने एक्स हैंडल पर 'मस्त में रहने का' का ट्रेलर साझा किया है। इस फिल्म में राखी सावंत भी हैं, जो लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में अभिषेक चौहान, मोनिका पंवार और फैसल मलिक भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

फिल्म 'मस्त में रहने का' का ट्रेलर जारी